उत्तरकाशी- गुलदार ने एक युवक पर हमला कर किया घायल,क्षेत्र में गुलदार के हमले की यह दूसरी घटना, लोगों में भय का माहौल
उत्तरकाशी।।चिन्यालीसौड़़ तहसील के अंतर्गत आज सुबह लगभग 10:00 बजे ग्राम पंचायत गड़थ निवासी गणेश जोशी पुत्र गोबिंद जोशी उम्र 17 वर्ष अपनी बकरियों को चुंगाने के लिए बनाड़ी के मुंडकटी तोक मे जा रखा था कि घात लगाए गुलदार ने गणेश पर हमला कर घायल कर दिया। घायल को प्राइबेट वाहन से अति प्राथमिक स्वास्थ्यकेन्द्र बनचौरा लाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद 108 डिले होने के कारण अस्पताल की स्वयं की ऐम्बुलेस से जिला चिकित्सालय उतरकाशी भेज दिया गया। अतिप्राथमिक स्वास्थ्यकेन्द्र मे तैनात फार्मसिष्ट भगवान सिहं बिष्ट ने बताया कि घायल के दाहिने हाथ मे दोनो तरफ से गुलदार के नाखूनों के गहरे जख्म है। वहीं चिन्यालीसौड़ तहसील के अंतर्गत गुलदार द्वारा हमले की यह दूसरी घटना है । कुछ दिन पहले गुलदार ने बनाड़ी निवासी बलबीर लाल पर हमला कर घायल किया था क्षेत्र पंचायत सदस्य शम्भू प्रसाद जोशी ने वन विभाग से गुलदार को आदमखोर घोषित कर सूट करने की मांग की है। वही गुलदार के आतंक को देखते हुए क्षेत्र मे स्कूली छात्रों के लिए निशुल्क बस सेवा लगाने की बात भी कही नहीं तो गुलदार के आतंक से पीड़ित क्षेत्र के विद्यालयों को बंद करने की मांग की है आज इस मौके पर पूर्व जिलापंचायत सदस्य हर्ष अग्निहोत्री,कनिष्ठ प्रमुख प्रतिनिधि राजेन्द्र रांगड़, शैलेन्द्र दास, शैलेन्द्र बडोनी, बनरक्षक उतम सिहं राणा, आलेन्द्र पंवार आदि कई मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment