Uttarkashi-जंगली मशरूम खाने से एक ही परिवार के 6 लोगों की हालत बिगड़ी जिला अस्पताल हुए थे भर्ती, जबकि एक महिला की देहरादून ले जाते समय हुई मौत - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Monday, August 5, 2024

Uttarkashi-जंगली मशरूम खाने से एक ही परिवार के 6 लोगों की हालत बिगड़ी जिला अस्पताल हुए थे भर्ती, जबकि एक महिला की देहरादून ले जाते समय हुई मौत

Uttarkashi-जंगली मशरूम खाने से एक ही परिवार के 6 लोगों की हालत बिगड़ी जिला अस्पताल हुए थे भर्ती, जबकि  एक महिला की देहरादून ले जाते समय हुई मौत 


-:इलाज के लिए देहरादून ले जाते समय एक महिला की मौत 07 लोग जिला अस्पताल में थे भर्ती,सभी की हालत अब सामान्य 



उत्तरकाशी।। उत्तरकाशी  में  बीते रोज टिहरी जनपद के सेम  मुखेम  से एक ही परिवार के 6 लोगों ने जंगली मशरूम का सेवन किया जिससे उनकी हालत घर पर बिगड़ने लगी परिजनों ने 06 लोगों को गम्भीर अवस्था में जिला अस्पताल उत्तरकाशी में भर्ती करवाया। वहीं दूसरी तरफ चिन्यालीसौड़ तहसील के अंतर्गत जोगत गांव में भी एक महिला ने जंगली महरूम का सेवन किया जिसको परिजनों ने देर रात्रि गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती करवाया। जंगली मशरूम का सेवन करने वाले  सभी लोगों की गंभीर स्थिति को देखते हुए हृदय रोग विशेषज डॉ विकास सेमवाल ने सभी का उपचार किया डॉक्टर विकास सेमवाल  और प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर प्रेम पोखरियाल का कहना है कि जिला अस्पताल में भर्ती हुए सभी लोगों की स्थित अब सामान्य है और कुछ लोगों को जिला अस्पताल से डिस्चार्ज भी किया जा चुका है।



वहीं दूसरी तरफ यह बताया गया है कि तहसील चिन्यालीसौड़ के अंतर्गत जोगत गांव में जिस महिला ने जंगल से जंगली मशरूम लाए थे और पड़ोस की महिला को भी खाने के लिए दिए उसकी हालत भी घर पर काफी ज्यादा खराब हुई तो परिजनों ने उसको जिला अस्पताल में ना लाकर सीधे इलाज के लिए देहरादून ले गए जहां महिला की हालत रास्ते में काफी ज्यादा खराब हुई और महिला की मृत्यु हो गई। जिला अस्पताल में तैनात हृदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर विकास सेमवाल का कहना है कि जंगलों में कई प्रकार के मशरूम की प्रजातियां पाई जाती है वहीं इन मशरूम में जहरीले मशरूम की भी प्रजाति भी होती है। ग्रामीणों को यह पता नहीं चलता है की कौन सा मशरूम जहरीला हैऔर जिससे ग्रामीण जंगली मशरूम का सेवन कर लेते हैं और इसका शिकार हो जाते हैं मेरी सभी से अपील है कि आजकल जंगली मशरूम का सेवन बिलकुल न करें क्योंकि यह आपकी जीवन पर संकट पैदा कर सकते हैं। प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर प्रेम सिंह पोखरियाल का कहना है कि जंगली मशरूम का सेवन करने से जो लोग बीमार हुए थे और जिला अस्पताल में भर्ती थे। वे सभी लोग अब ठीक हैं कुछ लोगों को जिला अस्पताल से डिस्चार्ज भीकर दिया गया है।

No comments:

Post a Comment

1235