uttarkashi-खड़े वाहन में लगी अचानक आग आफरा तफरी का माहौल
उतरकाशी।।।खड़े वाहन में लगी अचानक आग।
बडकोट स्थित रामलीला मैदान पार्किंग में खड़े एक वाहन में लगी अचानक आग।।
धू धू जलते वाहन में लगी आग से आस पास में हुआ अफरा तफरी का माहौल।।
घटनास्थल से लोगों द्वारा बडकोट पुलिस को दी गई सूचना, सूचना के बाद आग बुझाने पहुंचा अग्निशमन दस्ता।।
धू धू जलते वाहन पर अग्निशमन की टीम द्वारा बुझाई गई आग।।
पार्किंग में खडा जला वाहन बताया जा रहा है एक्सीडेंटल वाहन। आस पास में खड़े सभी वाहन सुरक्षित।
No comments:
Post a Comment