उत्तरकाशी-ट्रेकिंग दल की लापता महिला के शव को सर्च टीम ने किया बरामद, पुल पार करते समय पानी के तेज बहाव में बह गई थी महिला ट्रेकर - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Friday, August 16, 2024

उत्तरकाशी-ट्रेकिंग दल की लापता महिला के शव को सर्च टीम ने किया बरामद, पुल पार करते समय पानी के तेज बहाव में बह गई थी महिला ट्रेकर

उत्तरकाशी-ट्रेकिंग दल की लापता महिला के शव को सर्च टीम ने किया बरामद, पुल पार करते समय पानी के तेज बहाव में बह गई थी महिला ट्रेकर 



उत्तरकाशी।। 06 ट्रैकर दल  एवं 03 गाईड सहित अवाना बुग्याल ट्रेक के लिए 11 अगस्त 4बजे सायं  ट्रेकिंग के लिये निकले थे। 12 अगस्त को सुबह 10:00 बजे अवाना के लिये प्रस्थान करते हुए 5 Km आगे दागी गाड़ मे पुल पार करते समय एक महिला ट्रेकर दिव्या, उम्र 26 वर्ष, निवासी उत्तम नगर, दिल्ली पानी के तेज बहाव में बह गई।आपदा कंट्रोल रूम द्वारा उक्त घटना की सूचना तत्काल एसडीआरएफ भटवाडी, पुलिस हर्षिल ,राजस्व उप निरीक्षक झाला एवं वन विभाग की टीम को दी गई संयुक्त टीमों द्वारा दिनांक 12 अगस्त को खोजबीन प्रारंभ की गई परंतु लापता महिला का पता नहीं चल पाया।





15 अगस्त  को पुनः लापता महिला के परिवार जनों द्वारा पुनः खोजबीन करने लिए जिला प्रशासन से अनुरोध  किया जिसके बाद जिलाधिकारी एवं अपर जिलाधिकारी द्वारा पुनः खोजबीन करवाने हेतु आपदा प्रबंधन अधिकारी को निर्देशित किया गया। आज 16 अगस्त सुबह 10:30 बजे 20 सदस्यीय एनडीआरएफ टीम,आपदा प्रबंधन टीम क्यूआरटी, राजस्व विभाग एवं पुलिस हर्षिल द्वारा खोजबीन करते हुए महिला का शव करीब 3:00 बजे बरामद किया गया।

No comments:

Post a Comment