उत्तरकाशी-पेड़ गिरने से 03 भेड़ पालक घायल,घटना में 32 मवेशियों की मौत - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Thursday, August 1, 2024

उत्तरकाशी-पेड़ गिरने से 03 भेड़ पालक घायल,घटना में 32 मवेशियों की मौत

उत्तरकाशी-पेड़ गिरने से 03 भेड़ पालक घायल,घटना में 32 मवेशियों की मौत 



उत्तरकाशी।।जनपद के मोरी तहसील के अन्तर्गत रात्रि में ग्राम कलीच, पट्टी बगाण के कास्टा रेंज की विष्याली तोक में भेड़ बकरी के डेरे पर पेड़ गिरने से 03 भेड़ पालक सन्तोष, राजकिशोर, व्यापारी घायल हो गए तथा इस घटना में 19 भेड़/13 बकरियां कुल 32 भेड़/बकरियों की मृत्यु हो गई। तथा कुछ भेड़/बकरियों की घायल होने की भी खबर है।घटना की सूचना मिलते ही  तहसीलदार, राजस्व उप निरीक्षक, स्वास्थ चिकित्सा, पशुचिकित्सा तथा वन विभाग की टीम घटनास्थल पर पहुंची  और घटना की जांच में जुट गई।




No comments:

Post a Comment