उत्तरकाशी-श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर पर्व पर पूर्व विधायक सजवाण मटकी फोड़ कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि हुए शामिल, ग्रामीणों ने पूर्व विधायक का किया भव्य स्वागत
उत्तरकाशी।।।। जनपद के धनारी पट्टी के ग्राम पंचायत मिश्रगांव में श्री कृष्ण जन्मोत्सव के उपरांत अगले दिन दही हांडी महोत्सव और दूध मक्खन की होली का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे।ग्रामीणों का मानना है कि यहाँ स्थानीय नागराजा देवता साक्षात् सेम नागराजा के स्वरूप में विराजमान है।इस पवित्र स्थान पर देवता की घोड़ी के रूप में विशाल शीला (पत्थर) आज भी विराजमान है।ग्रामीणों ने श्री कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव पर दूध, मक्खन की होली महोत्सव मनाकर भगवान का आशीर्वाद लिया और अपनी सच्ची मनोकामना के लिए भगवान से प्रार्थना की कार्यक्रम से पूर्व ग्रामवासियों द्वारा पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण का स्वागत सम्मान किया गया, जिसके बाद दही हांडी फोड़ का कार्यक्रम शुरू किया गया।
इस अवसर पर पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण ने ग्रामीणों का धन्यवाद किया और इष्ट देव नागराजा देवता का आशीर्वाद ग्रहण किया और भगवान नागराजा और श्री कृष्ण से समस्त ग्रामीणों व क्षेत्रवासियों पर अपनी दया दृष्टि बनाये रखने की प्रार्थना की।कार्यक्रम में दिनेश चौहान, दशरथ पंवार,प्रेम सागर नौटियाल, सूर्या मणि नौटियाल,महेशचंद्र भट्ट, पूर्णा नंद नौटियाल ,राम संजीवन नौटियाल,रमेश चंद्र भट्ट,भानु प्रकाश नौटियाल, सहित अनेक ग्रामीण मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment