Uttarkashi-विभाग की लापरवाही का नतीजा भुगत रहे क्षेत्र के लोग,सड़क बंद ग्रामीण और बीमार व्यक्ति दुर्गम कंटीली झाड़ियों सफर करने को मजबूर - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Sunday, September 1, 2024

Uttarkashi-विभाग की लापरवाही का नतीजा भुगत रहे क्षेत्र के लोग,सड़क बंद ग्रामीण और बीमार व्यक्ति दुर्गम कंटीली झाड़ियों सफर करने को मजबूर


Uttarkashi-विभाग की लापरवाही का नतीजा भुगत रहे क्षेत्र के लोग,सड़क बंद ग्रामीण और बीमार व्यक्ति दुर्गम कंटीली झाड़ियों सफर करने को मजबूर





उत्तरकाशी ।।जनपद के अस्सी गंगा घाटी क्षेत्र की जरा इन तस्वीरों को देखें सड़क पिछले 7 दिनों से बंद है और ग्रामीण दुर्गम कंटीले रास्तों से सफर करने को मजबूर है हम तस्वीरों में देख सकते हैं की एक व्यक्ति के पांव पर प्लास्टर बंधा हुआ है और ग्रामीण उसको अस्पताल तक लाने में कितनी समस्याओं का सामना कर रहे है अस्सी गंगा घाटी के नौगांव और भंकोली के बीच में पिछले 7 दिनों से सड़क बंद है जिसके कारण अगोड़ा , ढासडा,भंकोली, दंदालका के ग्रामीणों, बीमार ब्यक्तियों,स्कूली छात्र छात्राओं,शिक्षकों को भारी समस्याओं सामना करना पड़ रहा है। क्षेत्र के लोगों ने समस्या को लेकर पीएमजीएसवाई विभाग के अधिशासी अभियंता सहित जिला प्रशासन के अधिकारियों को भी अवगत करा दिया है लेकिन फिर भी क्षेत्र के लोगों की समस्या जस की बनी हुई है। विभाग के अधिशासी अभियंता  का कहना है कि जहां पर सड़क बंद हुई है वहां पर लगातार लैंडस्लाइड हो रहा है जिस कारण सड़क खोलने में दिक्कतें आ रही है।





क्षेत्र के लोगों का कहना है कि वर्ष 2012 और 13 की  आपदा के बाद यहां के लोग काला पानी की सजा झेल रहे है। बरसात में लोगों की समस्या कई गुना ज्यादा बढ़ जाती है जब जर्जर सड़के खराब रहती है और अगर भूस्खलन हो गया तो कई दिनों तक सड़क बंद रहती है।इसलिए यहां की सड़क विभाग के लिए दुधारू गाय बनी हुई है करोड़ों रुपए खर्च होने के बावजूद भी यहां की सड़कों की स्थिति सही नहीं हो पाई है जबकि कई बार क्षेत्र के लोगों ने सड़कों की खराब स्थिति को लेकर विभाग में तालाबंदी की ,जिला कलेक्ट्रेट परिसर में धरना प्रदर्शन किया लेकिन फिर भी ग्रामीणों की समस्या आज भी जस की तस बनी हुई है ग्रामीणों का कहना है कि इसका जिम्मेदार सम्बन्धित विभाग है और वहां पर बैठे अधिकारी है। क्षेत्र के लोगों का कहना है कि सड़क बंद की समस्या को लेकर हमने कई बार अधिशासी अभियंता को फोन किया  लेकिन वे फोन उठाने तक को  राजी नहीं है। अब भगवान भरोसे है कि आखिर कब खुलेगी सड़क और कब लेंगे  क्षेत्र के लोग राहत की सांस। क्षेत्र के लोगों ने जिलाधिकारी से समस्या को दूर करने की मांग की है।




No comments:

Post a Comment