उत्तरकाशी-ऑल्टो कार दुर्घटनाग्रस्त,वाहन में सवार दो लोगों को पुलिस ने किया रेस्क्यू - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Friday, September 20, 2024

उत्तरकाशी-ऑल्टो कार दुर्घटनाग्रस्त,वाहन में सवार दो लोगों को पुलिस ने किया रेस्क्यू

उत्तरकाशी-ऑल्टो कार दुर्घटनाग्रस्त,वाहन में सवार दो लोगों को पुलिस ने किया रेस्क्यू



उत्तरकाशी ।।जनपद के डामटा क्यारी पुल के पास यमुना नदी में एक ऑल्टो कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई।घटना की  सूचना मिलने तत्काल चौकी डामटा से पुलिस टीम मौके पर पहुंची और दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी में सवार 02 घायल व्यक्तियों को पुलिस टीम द्वारा स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू कर निकाला गया और उपचार हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डामटा में भर्ती कराया गया है। 

घायल व्यक्तियों का विवरण निम्न है:-

1-:रितेश पुत्र डोदु दास निवासी कोटा तपलाड़ तहसील व थाना चकराता जनपद देहरादून उम्र 20 वर्ष। 

2-:राजीव कुमार पुत्र मनहोर  लाल हालअध्यापक सीआरसी कोटा तपलाड।



No comments:

Post a Comment