Uttarkashi-अवैध अतिक्रमण और मांस, मंदिरा की दुकानों को बंद करवाने के विरोध में विभिन्न हिंदू संगठनों ने किया कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन,जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
उत्तरकाशी।।।जनपद मुख्यालय में विभिन्न हिंदू संगठनों ने अवैध अतिक्रमण सहित अवैध अतिक्रमण के ध्वस्तीकरण और मांस ,मदिरा की दुकानों को बंद करवाने के विरोध में एक रैली निकाली और जमकर जिला कलेक्ट्रेट परिसर में प्रदर्शन किया।दरअसल हिंदू संगठन के कार्यकर्ता जितेंद्र चौहान का कहना है कि हमने जिला कलेक्ट्रेट से एक आरटीआई मांगी थी।आरटीआई में यह लिखा गया है कि जनपद मुख्यालय सहित अन्य स्थानों पर मस्जिद ,मजार तथा अन्य अतिक्रमण अवैध है। जितने भी अवैध अतिक्रमण हुए है जिला प्रशासन अवैध अतिक्रमण का ध्वस्तीकरण करें। साथ ही हिंदू संगठन के लोगों का कहना है कि उत्तरकाशी धर्मनगरी है यहां पर गंगोत्री ,यमुनोत्री धाम और मां गंगा का उदगम स्थान है लेकिन यहां पर धडल्ले से मांस ,मदिरा की बिक्री हो रही है जिस पर पूर्ण तरीके से प्रतिबंध लगना चाहिए।इन्ही मांगों को लेकर विभिन्न हिंदू संगठन के लोगों ने आज जिला कलेक्ट्रेट परिसर में जमकर प्रदर्शन किया। और जल्द इन मांगों पर जिला प्रशासन से कार्रवाई की मांग की तथा जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा।साथ ही विभिन्न हिंदू संगठन के लोगों ने प्रशासन को चेतावनी दी कि यदि हमारी मांगों पर जल्द कार्रवाही नहीं हुई। तो आगे उग्र आंदोलन होगा।, इस अवसर पर विभिन्न हिंदू संगठनों के लोग एवं अन्य सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment