uttarkashi-जनपद मुख्यालय में नवनिर्मित भाजपा पार्टी कार्यालय भवन का लोकार्पण प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने किया, प्रभारी मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल और प्रदेश संगठन महामंत्री अजेय कुमार रहे मौजूद
उत्तरकाशी।।।।जनपद मुख्यालय ज्ञानसू में भारतीय जनता पार्टी के नवनिर्मित कार्यालय भवन का लोकार्पण भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने पूजा अर्चना कर विधि विधान से किया। इस अवसर पर उनके साथ जनपद के प्रभारी मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, प्रदेश संगठन महामंत्री अजेय कुमार,प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी,गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान, भाजपा जिला अध्यक्ष सत्येंद्र राणा,प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान सहित अन्य पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहे।
भाजपा पार्टी कार्यालय के नवनिर्मित भवन के लोकार्पण कार्यक्रम के अवसर पर सैकडों की संख्या में बीजेपी पदाधिकारी और कार्यकर्ता और आम जनता मौजूद रहे।प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि उत्तरकाशी जनपद के भाजपा कार्यकर्ताओं को आज गणेश चतुर्थी के शुभ अवसर पर अपना भव्य कार्यालय मिला है।राज्य सभा सांसद महेंद्र भट्ट ने कहा कि एक समय था जब बीजेपी के कार्यकर्ताओं को मीटिंग के लिए एक कमरा भी उपलब्ध नहीं होता था। आज हमारी पार्टी विश्व की सबसे पड़ी राजनैतिक पार्टी बन चुकी है। इसी के मध्यनाजर रखते हुए आज समूचे देश में हर जिले में हमारी पार्टी के कार्यालय भवन बन रहे हैं और प्रस्तावित भी है।कार्यकर्ताओं को सहूलियत देने के लिए, कार्यकर्ताओं के नर्माण के लिए और संगठन के कार्यों को गति देने के लिए सभी आधुनिक सुविधाओं से कार्यालय को सुसज्जित किया जा रहा है।प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि हमे आने वाले समय में उत्तरकाशी जनपद में नगर निकाय ,पंचायत सहित तीनों विधानसभाओं को जीतने का लक्ष्य लेकर अभी से कार्य में जुटना है और लक्ष्य प्राप्ति के लिए कार्य करना है।
कार्यालय लोकार्पण के अवसर पर प्रभारी मंत्री प्रेम चंद अग्रवाल ने कहा प्रदेश नगर निकाय चुनाव भी शीघ्र होने वाले हैं। इसलिए कार्यकर्ताओं को सदस्यता अभियान में रुचि लेकर नगर निकाय चुनाव में उतरना चाहिए। बीजेपी कार्यालय लोकार्पण कार्यक्रम के अवसर पर प्रभारी सौरभ थपलियाल, राष्ट्रीय मंत्री स्वराज विद्वान, प्रमुख डुंडा शैलेंद्र कोहली, प्रमुख मोरी बच्चन पंवार, प्रदेश मंत्री चंडी प्रसाद बेलवाल, सदस्यता प्रमुख लोकेंद्र सिंह बिष्ट,प्रदेश कार्यालय संयोजक आशीष गुप्ता, पूर्व जिला अध्यक्ष जयबीर जयाडा, भारत रावत, बुद्धि सिंह पंवार, आनांदी राणा, मुरारी लाल भट्ट,, राजेंद्र गैरोला, सते सिंह राणा, रमेश चौहान, श्याम ढोभाल,जिला महामंत्री पवन नौटियाल, नागेंद्र चौहान, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष सुधा गुप्ता, भूपेंद्र चौहान, रमेश सेमवाल, गिरीश भट्ट, खुशाल सिंह नेगी, जयबीर चौहान,ललिता सेमवाल,सविता भट्ट, बीजेपी के उत्तरकाशी जिले के सभी 15 मंडलों के अध्यक्ष सहित हजारों कार्यकर्त्ता मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment