उत्तरकाशी-पुलिस अधीक्षक अर्पण यदुवंशी को पुलिस परिवार ने दी भावभीनी विदाई,चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों के बीच शानदार रहा कार्यकाल - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Friday, September 6, 2024

उत्तरकाशी-पुलिस अधीक्षक अर्पण यदुवंशी को पुलिस परिवार ने दी भावभीनी विदाई,चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों के बीच शानदार रहा कार्यकाल

उत्तरकाशी-पुलिस अधीक्षक अर्पण यदुवंशी को  पुलिस परिवार ने दी भावभीनी विदाई,चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों के बीच शानदार रहा कार्यकाल



उत्तरकाशी।।।पुलिस अधीक्षक अर्पण यदुवंशी का जनपद उत्तरकाशी से सेनानायक एस0डी0आर0एफ0 जौलीग्रान्ट के पद पर स्थानान्तरण होने पर पुलिस द्वारा पुलिस लाईन ज्ञानसू में विदाई समारोह कार्यक्रम आयोजित कर भावभीनी विदाई दी गयी। विदाई समारोह के मौके पर पुलिस उपाधीक्षक बडकोट  सुरेन्द्र भण्डारी सहित  पुलिस के अन्य वरिष्ठ अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा पुलिस अधीक्षक अर्पण यदुवंशी के जनपद उत्तरकाशी के शानदार कार्यकाल, कार्यकुशलता नेतृत्व व सरल व्यवहार की प्रशंसा करते हुये नवनियुक्ति हेतु शुभकामनाएं दी गई। इस दौरान पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों के द्वारा पुलिस अधीक्षक  को पुष्पमाला पहनाकर भावुक होते हुये उपहार भेंट किये गये।




विदाई समारोह में पुलिस अधीक्षक  अर्पण यदुवंशी द्वारा उत्तरकाशी जनपद के अपने कार्यकाल के दौरान विभिन्न चुनौतियों व अनुभवों को साझा करते हुये बताया कि उत्तरकाशी पुलिस के अधिकारी व कर्मचारियों द्वारा हमेशा एक टीम वर्क से कार्य किया गया, कठिन से कठिन परिस्थितियों में सभी के द्वारा सूझ-बूझ कार्य करते हुये परिस्थितियों का हल निकालकर सफल बनाया गया। इस दौरान उनके द्वारा नवम्बर 2023 में हुए सिलक्यारा टनल हादसे को याद करते हुये सिलक्यारा टनल रेस्क्यू को सफल बनाने के लिए पूरी टीम की प्रशंसा की गई। पुलिस अधीक्षक  यदुवंशी द्वारा सभी पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों को भविष्य में भी पूर्ण मनोयोग व ईमानदारी से कर्तव्य का पालन करने की हिदायत दी गई। उनके द्वारा पुलिस फोर्स का सदस्य होना गर्व की बात बताते हुये बताया गया कि पुलिस फोर्स में रहते हुये हमें जनता की सेवा करने के अनेक अवसर मिलते हैं, सभी ऐसे अवसरों पर जनसेवा कर मित्रता,सेवा, सुरक्षा के ध्येय को साकार करें।




एस0पी0  अर्पण यदुवंशी द्वारा अपने कार्यकाल के दौरान सिलक्यारा टनल हादसे. चारधाम यात्रा व विभिन्न प्राकृतिक आपादा जैसी चुनौतियों में कुशल एवं दक्षतापूर्ण तरीके से कार्य करने के साथ ही अवैध नशे के कारोबारियों पर लगाता कसते हुये आमजन को व्यापक स्तर पर नशे के प्रति जागरुक किया गया।

No comments:

Post a Comment

1235