उत्तरकाशी-पुलिस ने अवैध स्मैक के साथ 02 तस्करों को किया गिरफ्तार,पकड़ी गई स्मैक की कीमत 2 लाख रुपए से ज्यादा - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Tuesday, October 22, 2024

उत्तरकाशी-पुलिस ने अवैध स्मैक के साथ 02 तस्करों को किया गिरफ्तार,पकड़ी गई स्मैक की कीमत 2 लाख रुपए से ज्यादा

उत्तरकाशी-पुलिस ने अवैध स्मैक के साथ 02 तस्करों को किया गिरफ्तार,पकड़ी गई स्मैक की कीमत 2 लाख रुपए से ज्यादा




उत्तरकाशी।।।ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन -2025 के तहत पुलिस अधीक्षक  के निर्देशन मे नशे के विरुद्ध  पुलिस द्वारा चलाये जा रहे अभियान के तहत अवैध नशा तस्करों पर कार्रवाई करते हुये पुलिस उपाधीक्षक बडकोट सुरेन्द्र सिंह भण्डारी के निकट पर्यवेक्षण एवं थानाध्यक्ष पुरोला मोहन कठैत के नेतृत्व में पुरोला पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा सटीक जानकारी जुटाते हुए डामटा से 1 किमी0 आगे नैनबाग की तरफ पुलिया के पास राहुल बुढामगर एवं प्रकाश मगर नामक दो नेपाली मूल के युवकों से 4.02 ग्राम व 2.76 ग्राम (कुल 6.78 ग्राम) अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर दोनों युवकों के विरुद्ध थाना पुरोला पर NDPS Act की धारा 8/21 के तहत  मुकदमा पंजीकृत किया गया है।अभियुक्तगणों के आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटायी जा रही है, अग्रिम विधिक कार्यवाही जारी है।बरामद स्मैक की कीमत 2 लाख 30हजार बताई जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्त-

1-राहुल बुढामगर पुत्र चन्द्र बहादुर निवासी वार्ड नं0 1 ग्राम आठ विस्को जिला रुकमा नेपाल, हाल निवास जगदीश होटल जानकीचट्टी बडकोट जनपद उत्तरकाशी उम्र- 23 वर्ष।

2-प्रकाश मगर पुत्र राम बहादुर निवासी ग्राम ढांग तहसील तुलसीपुर जिला गोराई नेपाल, हाल पता स्याना चट्टी थाना बडकोट जनपद उत्तरकाशी उम्र- 30 वर्ष।

पुलिस टीम-

1- उ0नि0 रतन सिंह बिष्ट-चौकी प्रभारी डामटा

2- अ0उ0नि0 अमर सिंह

3- कानि0 रोशन तोमर

4- कानि0 पूरण सिंह

5- एसओजी टीम

No comments:

Post a Comment