उत्तरकाशी-बाइक और कार की हुई टक्कर,घटना में दो युवक घायल,डॉक्टरों ने घायलों को हायर सेंटर किया रैफर - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Monday, October 28, 2024

उत्तरकाशी-बाइक और कार की हुई टक्कर,घटना में दो युवक घायल,डॉक्टरों ने घायलों को हायर सेंटर किया रैफर

उत्तरकाशी-बाइक और कार की हुई टक्कर,घटना में दो युवक घायल,डॉक्टरों ने घायलों को हायर सेंटर किया रैफर 



उत्तरकाशी।। लम्बगांव मोटर मार्ग  धौन्तरी के पास देर शाम एक कार तथा एक बाईक की आपस में टक्कर हो गई।जिसमें बाईक सवार 02 व्यक्ति गम्भीर घायल हो गए घटना के दोनों घायलों को  जिला चिकित्सालय उत्तरकाशी में लाया गया है जिन्हें चिकित्सकों द्वारा प्राथमिक उपचार दिया गया।वहीं घायलों के सिर पर चोट लगने के कारण घायलों को हायर सेंटर रेफर किया गया। घायलों का नाम राहुल राणा पुत्र रमेश सिंह उम्र 27 निवासी ग्राम धनपुर तहसील भटवाडी, दीपक राणा पुत्र भगवान सिह राणा उम्र 30 वर्ष  निवासी विकास भवन उत्तरकाशी इसके अतिरिक्त कार मे सवार सभी व्यक्ति सुरक्षित है।

No comments:

Post a Comment