उत्तरकाशी-गंगोत्री नेशनल पार्क के कर्मचारी एवम् अधिकारियों ने शिक्षण संस्थान में मनाया वन्य जीव सप्ताह कार्यक्रम छात्र-छात्राओं को दी वन एवं वन्यजीवों की जानकारी - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Thursday, October 3, 2024

उत्तरकाशी-गंगोत्री नेशनल पार्क के कर्मचारी एवम् अधिकारियों ने शिक्षण संस्थान में मनाया वन्य जीव सप्ताह कार्यक्रम छात्र-छात्राओं को दी वन एवं वन्यजीवों की जानकारी

उत्तरकाशी-गंगोत्री नेशनल पार्क के कर्मचारी एवम् अधिकारियों ने शिक्षण संस्थान में मनाया वन्य जीव सप्ताह कार्यक्रम छात्र-छात्राओं को दी वन एवं वन्यजीवों की जानकारी



उत्तरकाशी।।गंगोत्री राष्ट्रीय पार्क द्वारा आद्य शंकराचार्य शिक्षण संस्थान कोटबंगला में वन्य जीव सप्ताह कार्यक्रम मनाया गया। इस कार्यक्रम में वन एवं वन्य जीवों पर एक पेंटिग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया तथा छात्र-छात्राओं ने वन्य जीवों पर भाषण भी दिए। इस अवसर पर गंगोत्री नेशनल पार्क के रेंज अधिकारी प्रदीप बिष्ट ने छात्र-छात्राओं के साथ वन एवं वन्य जीवों पर संवाद स्थापित किया साथ ही रेंज अधिकारी ने छात्र-छात्राओं को वन्य जीवों के बारे में भी जानकारी दी साथ ही वनों के लिए  वन्य जीव कितने  जरूरी है इसके बारे में भी छात्र-छात्राओं को संवाद के माध्यम से बताया गया।साथ ही वन्य जीव सप्ताह कार्यक्रम में पेंटिंग प्रतियोगिताओं में कक्षा 1 से कक्षा 8 तक के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया।पेंटिंग प्रतियोगिता में कक्षा 1 से कक्षा 5 तक के छात्रों में प्रथम स्थान संतोषी चौहान, द्वितीय स्थान रितेश चित्रांण, एंव तृतीय स्थान आराध्य उनियाल ने प्राप्त किया।पेंटिंग प्रतियोगिता में कक्षा 6 से कक्षा 8 तक के छात्रों में प्रथम स्थान सोनाक्षी राणा, द्वितीय स्थान अदिती चमोली एंव तृतीय स्थान अन्नपूर्णा रावत ने प्राप्त किया। वही प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय,तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया।



इस कार्यक्रम में गंगोत्री राष्ट्रीय पार्क के वन क्षेत्राधिकारी प्रदीप बिष्ट, उप वन क्षेत्राधिकारी हरीश लाल शाह, वन दरोगा नवीन बलोनी, कु० कल्पना नौटियाल, वन आरक्षी कु० सिमरन नेगी, एंव दैनिक श्रमिक  कुलदेव पंवार, दुर्गेश अवस्थी विद्यालय के प्रधानाचार्य धीरेन्द्र कुकरेती, सह अध्यापक  सुशील नौटियाल, सुरेश कुमार, एंव अन्य शिक्षकगण  अंशुमान कुकरेती, श्रीमती हेमलता, कु० निधि, कु० ज्योतिका, पूजा उनियाल उपस्थित रहे।



No comments:

Post a Comment

1235