उत्तरकाशी-ग्रामीणों के द्वारा हॉट मिक्स प्लांट का विरोध,भू-माफियाओं ने रातों रात खोद डाली सड़क - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Tuesday, October 22, 2024

उत्तरकाशी-ग्रामीणों के द्वारा हॉट मिक्स प्लांट का विरोध,भू-माफियाओं ने रातों रात खोद डाली सड़क

उत्तरकाशी-ग्रामीणों के द्वारा हॉट मिक्स प्लांट का विरोध,भू-माफियाओं ने रातों रात खोद डाली सड़क



उत्तरकाशी।।जनपद के डुंडा तहसील के अंतर्गत हिटाणु में जिला प्रशासन से हॉट मिक्स प्लांट की स्वीकृति मिलने के बाद  नियमों को ताक पर रखकर भू-माफियों ने प्रशासन और वन विभाग के नाक के नीचे वन विभाग औऱ सिविल भूमि पर रातों रात कार्य कर सड़क बना डाली जिसमें ग्रामीणों का आरोप है कि इस जगह एक ग्रामीण का भवन भी भूमाफिया द्वारा द्वारा ध्वस्त कर दिया गया तथा  ग्रामीणों के खेत भी सड़क की चपेट में आ गए।वंही  हॉट मिक्स प्लांट की सूचना के बाद से ग्रामीणों में जमकर आक्रोश देखने को मिल रहा है।  ग्रामीणों ने बैठक कर सर्वसहमति से हाट मिक्स प्लांट यहां पर न  लगे इसके के लिए आंदोलन की चेतावनी प्रशासन को दी है। दरअसल ग्रामीणों का कहना है कि जहां हाट मिक्स प्लांट लग रहा है उसके निकट मंजीरा देवी विश्वविद्यालय और गाव की आबादी के साथ गाँव के खेत और पेयजल स्रोत है।  जिसको लेकर ग्रामीण आक्रोशित है ग्रामीणों का कहना है कुछ बाहरी लोग  इस क्षेत्र में यह प्लांट लगाना चाहते है। पहले एक क्रेसर के कारण ग्रामीण परेशान है। क्योंकि अगर यहां पर हॉट मिक्स प्लांट लगता है तो उसके धुंवे के प्रदूषण से गांव के लोगों को परेशानी होगी साथ ही गांव के पेयजल स्रोत सहित अन्य पेड़ पौधे और वनस्पतियों को नुकसान होगा।ग्रामीणों का कहना है कि अब इस हॉट मिक्स प्लांट को बिल्कुल भी ग्रामीण लगाने नही देंगे। वहीं उप जिलाधिकारी डुंडा का कहना है कि वहां पर जिला प्रशासन की तरफ से हॉट मिक्स प्लांट की परमिशन मिली है लेकिन ग्रामीण इसका विरोध कर रहे हैं। वहां पर निरीक्षण किया जाएगा। और यदि वहां पर ग्रामीणों की मांग जायजा होगी तो जिलाधिकारी को कार्रवाई के लिए रिपोर्ट सौंपी जाएगी।


No comments:

Post a Comment

1235