उत्तरकाशी-जनपद में व्रजपात से 43 मवेशियों की मौत,जिलाधिकारी के निर्देश पर प्रभावितों को तत्काल वितरित की गई आर्थिक सहयता - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Thursday, October 10, 2024

उत्तरकाशी-जनपद में व्रजपात से 43 मवेशियों की मौत,जिलाधिकारी के निर्देश पर प्रभावितों को तत्काल वितरित की गई आर्थिक सहयता

उत्तरकाशी-जनपद में व्रजपात से 43 मवेशियों की मौत,जिलाधिकारी के निर्देश पर प्रभावितों को तत्काल वितरित की गई आर्थिक सहयता 



उत्तरकाशी।।मोरी ब्लॉक के धारा गांव के जंगल में वज्रपात होने से 43 भेड़-बकरियों की मृत्यु हो गई। जिलाधिकारी डॉ.मेहरबान सिंह बिष्ट के निर्देशानुसार प्रशासन की टीम के द्वारा द्वारा मौके पर जाकर नुकसान का जायजा लेने के साथ ही प्रभावित भेड़पालकों को एक लाख बहत्तर हजार रुपए की राहत राशि वितरित की गई। 



तहसील मोरी के अंतर्गत धारा गांव के निकटवर्ती बायलुड़ी तोक के जंगल में गत सायं करीब 6 बजे अचानक वज्रपात होने के कारण धारा, जखोल व फिताड़ी गांव के भेड़पालकों की करीब 43 भेड़-बकरियों की मृत्यु होने की सूचना जिला प्रशासन को प्राप्त हुई थी। सूचना मिलने पर आज राजस्व एवं पशुपालन विभाग की टीम ने मौके पर पहॅुचकर वस्तुस्थिति का जायजा लेकर अपनी रिपोर्ट प्रशासन को दी उसके बाद जिलाधिकारी ने तत्काल राजस्व की टीम को मौके  पर जाकर पीड़ितों को आर्थिक सहायता वितरित करने की निर्देश दिए। तसीलदार मोरी जबर सिंह असवाल ने बताया कि इस घटना में धारा गांव के पांच, जखोल के पॉंच और फिताड़ी गांव के दो भेड़पालकों की कुल 24 बकरी, 16 भेड़ एवं 03 मेमनों की मौत हुई है। उन्होंने बताया कि निर्धारित मानकों के अनुसार प्रति मृत पशु चार हजार रूपए की दर से कुल एक लाख बहत्तर हजार रूपये की सहायता राशि प्रभावित लोगों को वितरित कर दी गई है।




No comments:

Post a Comment

1235