Uttarkashi-जिला अस्पताल को मिली 4 डायलिसिस मशीन की सौगात,विधायक सुरेश चौहान ने विधिवत पूजा-अर्चना कर डायलिसिस मशीन और कक्ष का किया लोकार्पण - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Friday, October 4, 2024

Uttarkashi-जिला अस्पताल को मिली 4 डायलिसिस मशीन की सौगात,विधायक सुरेश चौहान ने विधिवत पूजा-अर्चना कर डायलिसिस मशीन और कक्ष का किया लोकार्पण

Uttarkashi-जिला अस्पताल को मिली 4 डायलिसिस मशीन की सौगात,विधायक सुरेश चौहान ने विधिवत पूजा-अर्चना कर डायलिसिस मशीन और कक्ष का किया लोकार्पण




उत्तरकाशी।। जिला अस्पताल उत्तरकाशी को आज 4नई डायलिसिस मशीन की सौगात मिली  जिसका आज गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान ने विधिवत पूजा-अर्चना कर लोकार्पण किया।गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान ने कहा है कि डायलिसिस मशीन किडनी के मरीजों के इलाज के लिए काफी लाभदायक होगी। पहले जिला अस्पताल में मात्र 2 मशीन उपलब्ध थी। जिससे किडनी के मरीजों को डायलिसिस करने में काफी दिक्कतें होती थी लेकिन अब 04 मशीन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, स्वास्थ्य मंत्री के अथक प्रयासों से हंस फाउंडेशन, विधायक निधि ,जिला योजना,सांसद निधि के सहयोग से उपलब्ध हुई है। अब मरीजों को देहरादून का रुख नहीं करना पड़ेगा।





विधायक ने कहा कि जनपद कई किडनी मरीज अपने खेत गहने बेचकर किराये के कमरे पर रहकर अपना इलाज़ कर रहे हैं। मुझे ये सब देखकर बड़ा दुःख हुआ जिस पर मैंने तत्काल हंस फाउंडेशन के संस्थापक मंगला माता एवं भोले जी महाराज से विषेश आग्रह किया, जिसपर उन्होंने तत्काल हमें दो डायलिसिस मशीनें उपलब्ध कराई थी जिसमें रोजाना 35 से 40 परिवारों को इसका लाभ मिल रहा था।लेकिन अब जिला अस्पताल में कुल 6 डायलिसिस मशीनें लग चुकी है।जो कई किडनी मरीजों के डायलिसिस में मददगार साबित होगी।विधायक ने कहा कि, मैंने अपनी विधायक निधि, सांसद निधि से भवन निर्माण के लिए 76.50 लाख रुपये उपलब्ध करवाए  जिसमें चार नई मशीने लगाई गई  है।वहीं जिला अस्पताल को बहुत जल्द 50 नये बेड और 3 करोड़ के नए उपकरणों की सौगात मिलने वाली है जिससे अस्पताल की स्वास्थ्य सुविधाऐं और बेहतर होगी।




वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि इससे पूर्व में मरीजों  को डायलिसिस करने के लिए देहरादून जाना पड़ता था।जिससे मरीजों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था।पैसा भी काफी खर्च होता था लेकिन अब जिला अस्पताल में डायलिसिस मशीन उपलब्ध होने पर मरीजों को इससे काफी सुविधा होगी और यहीं पर मरीजों का इलाज हो पाएगा।इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी बी.एस. रावत, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक पी. एस.पोखरियाल,सहित भाजपा के कई कार्यकर्ता और स्थानीय लोग मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

1235