Uttarkashi-विकास भवन में एक सरकारी विभाग के उच्च अधिकारी पर विभाग में कार्यरत एक महिला ने लगाया छेड़खानी का आरोप,थाना कोतवाली में दी लिखित तहरीर - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Wednesday, October 9, 2024

Uttarkashi-विकास भवन में एक सरकारी विभाग के उच्च अधिकारी पर विभाग में कार्यरत एक महिला ने लगाया छेड़खानी का आरोप,थाना कोतवाली में दी लिखित तहरीर


Uttarkashi-विकास भवन में एक सरकारी विभाग के उच्च अधिकारी पर विभाग में कार्यरत एक महिला ने लगाया छेड़खानी का आरोप,थाना कोतवाली में दी लिखित तहरीर



उत्तरकाशी।।जनपद के विकास भवन में स्थित एक सरकारी विभाग में तैनात एक उच्च अधिकारी पर विभाग में कार्यरत एक महिला ने छेड़खानी का आरोप लगाया है।इस मामले में महिला ने थाना कोतवाली में एक लिखित तहरीर दी है।वहीं थाना प्रभारी का कहना कि महिला की शिकायत पर जिलाधिकारी ने भी जांच कमेटी का गठन किया है और मामले में जांच के निर्देश दिए हैं 




वहीं मामले में पुलिस उपाधीक्षक प्रशांत कुमार का कहना है कि एक सरकारी विभाग की महिला ने कल मंगलवार को थाना कोतवाली में लिखित शिकायती पत्र दिया है जिसमें महिला ने अपने एक उच्च अधिकारी पर छेड़ाखानी का आरोप लगाया है इस मामले में जांच की जा रही है। साथ ही पुलिस उपाधीक्षक ने कहा है कि मामला जिस संबंधित विभाग का है इसमें पहले जांच की जाएगी कि विभाग ने आईसीसी में क्या कार्रवाई की या यह मामला विभाग के संज्ञान में है कि नहीं है। उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। पुलिस उपाधीक्षक ने कहा कि जिला स्तर पर ऐसी मामलों में कमेटी होती है।परपहले संबंधित विभाग ने क्या कार्रवाई की यह देखा जायेगा।



-:वहीं दूसरी तरफ विभाग के उच्च अधिकारी का कहना है कि मुझे षडयंत्र के तहत फसाया जा रहा है।अब देखना होगा कि जांच में क्या कुछ निकलकर आता है।

No comments:

Post a Comment