उत्तरकाशी-ब्रिडकुल विभाग की बड़ी लापरवाही के कारण पिछले 2 सालों से नहीं बन पाया 48 मीटर लंबाई का मोटर पुल, छः माह में बनकर होना था तैयार,ग्रामीण 12 किलोमीटर पैदल दूरी तय करने को मजबूर ग्रामीणों ने आंदोलन की दी चेतावनी - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Saturday, October 5, 2024

उत्तरकाशी-ब्रिडकुल विभाग की बड़ी लापरवाही के कारण पिछले 2 सालों से नहीं बन पाया 48 मीटर लंबाई का मोटर पुल, छः माह में बनकर होना था तैयार,ग्रामीण 12 किलोमीटर पैदल दूरी तय करने को मजबूर ग्रामीणों ने आंदोलन की दी चेतावनी


उत्तरकाशी-ब्रिडकुल विभाग की बड़ी लापरवाही के कारण पिछले 2 सालों से नहीं बन पाया 48 मीटर लंबाई का मोटर पुल, छः माह में बनकर होना था तैयार,ग्रामीण 12 किलोमीटर पैदल दूरी तय करने को मजबूर ग्रामीणों ने आंदोलन की दी चेतावनी




उत्तरकाशी।।जनपद के सीमांत ब्लॉक भटवाड़ी का दूरस्थ पिलंग गांव जहां आज भी ग्रामीण 12 किलोमीटर की पैदल खड़ी चढ़ाई तय करके गांव पहुंचते है। सबसे ज्यादा दिक्कत बीमार लोगों को अस्पताल तक लाने में होती है।सरकार ने गांव के लिए सड़क एवम मोटर पुल स्वीकृत किया है। लेकिन ब्रिडकूल विभाग की बड़ी लापरवाही कारण पिछले 2 साल से करीब 3 करोड़ की लागत से स्वीकृत 48 मी. लंबाई का मोटर पुल नहीं बन पाया है पिलंग गांव के प्रधान का कहना है कि यदि पुल बन जाता तो ग्रामीणों को पिलंग गांव पहुंचने में मात्र 2 किलोमीटर की पैदल दूरी ही तय करनी पड़ती लेकिन ब्रिडकूल विभाग जिसके पास पुल बनाने का जिम्मा है पिछले 2 सालों से मोटर पुल निर्माण पर मात्र 35 % कार्य भी नहीं हो पाया है। जबकि मोटर पुल को 6 माह में बनकर तैयार हो जाना था वहीं सड़क कटिंग कार्य कर रहे पीएमजीवाई विभाग के अधिकारियों का कहना है कि पुल न बनने से सड़क कटिंग कार्य में भी काफी देरी हो रही है। क्योंकि हमारी मशीने आगे नहीं जा पा रही है। पिलंग गांव के प्रधान का कहना है कि हमने एक ज्ञापन जिलाधिकारी को दिया है। और जिलाधिकारी से ब्रिडकुल विभाग पर कार्रवाई एवम  शीघ्र पुल निर्माण कार्य में तेजी लाने की मांग की है। और यदि मोटर पुल निर्माण कार्य जल्द पूरा नही हुआ तो ग्रामीणों ने आंदोलन की चेतावनी दी है। 





उत्तरकाशी सीमांत ब्लॉक भटवाड़ी का सबसे दूरस्थ पैदल  दूरी का गांव पिलंग है। जहां के ग्रामीण वर्षों से सड़क की मांग कर रहे थे। ग्रामीणों का कहना है कि हम लोग लगातार  सड़क की मांग कर रहे थे। क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों के अथक प्रयासों से सरकार ने गांव के लिए सड़क और पुल स्वीकृत किए  धनराशि भी संबंधित विभागों को आवंटित की लेकिन  ग्रामीणों  के सपनों पर पलीता लगाने का कार्य सम्बन्धित विभाग कर रहे है। ग्रामीणों ने कहा कि  हमने सपना देखा था कि हमारे गांव में सड़क आएगी तो हमको मूलभूत  सुविधाओं का लाभ मिलेगा लेकिन दुर्भाग्य है कि 48 मी छोटा सा पुल जिसको छः  माह में बनकर तैयार होना था ब्रिडकुल विभाग पिछले दो सालों में नहीं बन पाया।वहीं जब हमने ब्रिडकुल विभाग के उच्च अधिकारियों को इस संबंध में दूरभाष पर बातचीत करने की कोशिश की  तो उच्च अधिकारी फोन उठाने को राजी नहीं है।वहीं ब्रिडकुल विभाग के सहायक अभियंता का कहना है कि पुल निर्माण में वास्तविक देरी हुई है। इस संबंध में ठेकेदार को बोला गया है कि तत्काल पुल निर्माण कार्य शुरू करें। लेकिन स्थानीय लोगों का कहना है कि पिलंग मोटर मार्ग पर वही ठेकेदार कार्य कर रहा है जिसने 12 सालों में तिलोथ मोटर पुल का निर्माण कार्य पूरा किया अब हम अंदाजा लगा सकते हैं कि क्या पिलंग मोटर मार्ग में बन रहा मोटर पुल का निर्माण कार्य पूरा होगा कि नहीं यह भविष्य के गर्त में है।



No comments:

Post a Comment

1235