आबकारी विभाग की अग्रेंजी शराब की दुकानों में छापेमारी,ओवर रेटिंग सहित भारी अनियमितता की शिकायत पर किया चालान - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Thursday, November 28, 2024

आबकारी विभाग की अग्रेंजी शराब की दुकानों में छापेमारी,ओवर रेटिंग सहित भारी अनियमितता की शिकायत पर किया चालान

आबकारी विभाग की अग्रेंजी शराब की दुकानों में छापेमारी,ओवर रेटिंग सहित भारी अनियमितता की शिकायत पर किया चालान




उत्तरकाशी।।जिलाधिकारी डॉ मेहरबान सिंह बिष्ट के निर्देश पर  एवं जिला आबकारी अधिकारी  के नेतृत्व में जनपद  के आबकारी निरीक्षकों ने शराब की बिक्री में ओवर रेटिंग तथा दुकानों  भारी अनियमितता के चलते दुकान मालिकों के खिलाफ आबकारी अनिधिनयम की सुसंगत धराओं में चालान किया। आबकारी निरीक्षक नितिन शर्मा ने अंग्रेजी  शराब की दुकान उत्तरकाशी एवं भटवाड़ी में ओवररेटिग की शिकायत पर आकस्मिक छापेमारी की गयी निरीक्षण के दौरान मदिरा की खरीद पर ग्राहकों को बिल नहीं दिये जाने पर उक्त दुकानों के अनुज्ञापियों के विरूद्ध आबकारी नीति विषयक नियमावली 2024-25 एवं आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत चालानी कार्यवाही की गई। दुकानों में विक्रताओं को निर्धारित मूल्य पर मदिरा बिक्री किये जाने हेतु कड़ी चेतावनी दी गई। इसी क्रम में आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-04 डुण्डा मनीष डिमरी द्वारा विदेशी मदिरा दुकान डुण्डा, चिन्यालीसौड़, बनचौरा में ओवररेटिंग की शिकायत पर आकस्मिक छापेमारी की गयी जिसमें मदिरा की खरीद पर ग्राहकों को बिल न दिया जाना, आबकारी पंजिका अपूर्ण होना व दुकान के सी०सी०टी०वी० कैमरे ऑफलाईन पाये जाने पर दुकानों के अनुज्ञापन धारकों के विरूद्ध आबकारी नीति विषयक नियमावली 2024-25 एवं आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत चालानी कार्यवाही की गई।






आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-03 बड़कोट कमलेश रानी द्वारा विदेशी मदिरा दुकान बड़कोट एवं उप दुकान रानाचट्टी की ओवररेटिंग की शिकायतों पर औचक छापेमारी की गई। जिसमे दुकानों  के निरीक्षण में पायी गई अनियमितताओं पर सम्बन्धित अनुज्ञापियों के विरूद्ध आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में उल्लघन दर्ज कर चालानी कार्यवाही की गई।जिला आबकारी अधिकारी संजय कुमार द्वारा बताया गया कि ओवररेटिंग के विरूद्ध छापेमारी की कार्यवाही निरन्तर जारी रहेगी तथा ओवरेटिंग पाये जाने पर सम्बन्धित अनुज्ञापी के विरूद्ध नियमानुसार कठोर कार्यवाही अमल में लाई जायेगी।



No comments:

Post a Comment