Uttarkashi- मुख्यमंत्री का बड़ा एक्शन एडीएम और डीएसपी हटाए ,डीएम और एसपी को मामले पर पुनः जांच के दिए आदेश
उत्तरकाशी।। जनपद मुख्यालय में 24 अक्टूबर को हिंदू संगठन के द्वारा मस्जिद हटाने को लेकर हुए विरोध प्रदर्शन और पुलिस के द्वारा किए गए लाठी चार्ज पर सरकार का बड़ा एक्शन शासन ने उत्तरकाशी के अपर जिलाअधिकारी रजा अब्बास को शासन में अटैच किया तथा पुलिस उपाधीक्षक प्रशांत कुमार को पुलिस हेड क्वार्टर में अटैच करने के आदेश जारी किए है। बीते दो रोज पूर्व मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जब उत्तरकाशी दौरे पर थे तो उन्होंने देहरादून पहुंचते ही जनपद के दो अधिकारियों के तत्काल ट्रांसफर करने के आदेश दिए साथ ही जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को 24 अक्टूबर को हुई घटना और मस्जिद मामले पर पुनः जांच करने के आदेश दिए है। साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा है कि अवैध अतिक्रमण पर सरकार सशक्त है और लगातार अवैध अतिक्रमण पर कार्रवाई जारी रहेगी साथ ही लैंड जिहाद, थूक जिहाद और लव जिहाद कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा इस पर सरकार सख्त से सख्त कदम कदम उठाएगी।
No comments:
Post a Comment