आरक्षण की अनंतिम अधिसूचना में नगरपालिका अध्यक्ष पद के लिए पहले महिला सीट कुछ घंटों में कर दी अनारक्षित, चुनाव की तैयारी कर रही महिलाओं के लिए बड़ा झटका - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Sunday, December 15, 2024

आरक्षण की अनंतिम अधिसूचना में नगरपालिका अध्यक्ष पद के लिए पहले महिला सीट कुछ घंटों में कर दी अनारक्षित, चुनाव की तैयारी कर रही महिलाओं के लिए बड़ा झटका

आरक्षण की अनंतिम अधिसूचना में नगरपालिका अध्यक्ष पद के लिए पहले महिला सीट कुछ घंटों  में कर दी अनारक्षित, चुनाव की तैयारी कर रही महिलाओं के लिए बड़ा झटका




देहरादून।।उत्तराखण्ड राज्य की नगर पालिकाओं में सामान्य निर्वाचन- 2024 हेतु अध्यक्ष पदों का आरक्षण एवं आवंटन के सम्बन्ध में शहरी विकास विभाग, उत्तराखण्ड शासन द्वारा निर्गत अनन्तिम अधिसूचना संख्या- 1498/IV(3)/2024-11 (3निर्वा0)/2024 की सारणी के कमांक 8 पर स्थित नगर पालिका परिषद् उत्तरकाशी के अध्यक्ष पद का आवंटन / आरक्षण "महिला" के स्थान पर 'अनारक्षित" पढ़ा जाय।उक्त अधिसूचना को इस सीमा तक संशोधित समझा जाय। अधिसूचना के शेष प्रावधान यथावत रहेंगे।



आरक्षण अधिसूचना में पहले उत्तरकाशी बाड़ाहाट नगर पालिका अध्यक्ष सीट महिला की गई थी। लेकिन कुछ घंटों में अचानक इस सीट पर परिवर्तन करके इसे अनारक्षित कर दिया जिससे चुनाव की तैयारी कर रही महिलाओं को बड़ा झटका लगा है। ना कोई आपत्ति न कोई सुझाव और चंद घंटों में बदल दी उत्तरकाशी बाड़ाहाट नगर पालिका की सीट, अब बाड़ाहाट नगर पालिका अध्यक्ष पद  के लिए आपत्तियां और सुझाव शासन में जा सकते हैं क्योंकि पिछले कार्यकाल में भी उत्तरकाशी बाड़ाहाट नगर पालिका अध्यक्ष पद की सीट अनारक्षित थी। और इस बार भी अनारक्षित की गई है तो इसमें आपत्तियां और सुझाव जरूर जाएंगे।

No comments:

Post a Comment