Uttarkashi-भाजपा प्रत्याशी किशोर भट्ट ने किया नामांकन गंगोत्री के पूर्व और वर्तमान विधायक रहे मौजूद,कांग्रेस प्रत्याशी ने भी किया नामांकन
उत्तरकाशी।।। जनपद में नगर पालिका बाड़ाहाट से भाजपा प्रत्याशी किशोर भट्ट ने आज अपना नामांकन किया नामांकन के अवसर पर किशोर भट्ट के साथ गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान पूर्व विधायक विजयपाल सिंह सजवाण, जिला अध्यक्ष सतेंद्र राणा ,सूरतराम नौटियाल ,सहित पार्टी के तमाम कार्यकर्ता एवं युवा मौजूद रहे। भाजपा प्रत्याशी किशोर भट्ट ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और प्रदेश नेतृत्व का आभार व्यक्त किया।किशोर भट्ट ने कहा कि यदि जनता का आशीर्वाद मुझे मिला तो मेरे मन में उत्तरकाशी शहर को लेकर नया विजन है। जिसको लेकर हम उत्तरकाशी नगर को एक सुंदर नगर बनाएंगे। जिस प्रकार देश में मोदी सरकार और प्रदेश में धामी सरकार विकास के नए आयाम छूं रही इसी तर्ज पर यदि जनता का मुझे आशीर्वाद मिला तो नगर पालिका बाड़ाहाट उत्तरकाशी मैं कार्य करेंगे। इस अवसर पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने एक विशाल रैली निकाली और हनुमान चौक उत्तरकाशी में एक जनसभा का आयोजन किया।
नामांकन के अंतिम दिन नगर पालिका बाड़ाहाट से कांग्रेस के प्रत्याशी दिनेश गौड़ ने समर्थकों के साथ नामांकन किया उन्होंने कहा कि यह चुनावी दंगल है। जितना एक को ही होता है लेकिन यदि जनता का मुझे आशीर्वाद मिला तो नगर पालिका बाड़ाहाट में वर्षों से जो जनता की समस्याएं बनी हुई है।जैसे कूड़ा या अन्य उसका निराकरण करूंगा मैं स्वयं सिविल इंजीनियर हूं और लंबे समय से कांग्रेस पार्टी के साथ का कार्यकर्ता हूं।
No comments:
Post a Comment