उत्तरकाशी-बुलेरो वाहन दुर्घटनाग्रस्त,घटना में चालक की मौत - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Wednesday, December 4, 2024

उत्तरकाशी-बुलेरो वाहन दुर्घटनाग्रस्त,घटना में चालक की मौत

उत्तरकाशी-बुलेरो वाहन दुर्घटनाग्रस्त,घटना में चालक की मौत



उत्तरकाशी-जनपद के चोपड़ा कसलाना मोटर मार्ग पर आज सुबह करीब  06:00 बजे एक बुलेरो वाहन संख्या UK-0567  कसलाना के पास दुर्घटना ग्रस्त हो गया।दुर्घटना में रघुवीर सिंह पुत्र हीरा सिंह, उम्र 35 वर्ष की मृत्यु हो गई।वहीं घटना की सूचना मिलते ही  राजस्व/पुकिस/SDRF टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू कार्य किया और शव को सड़क मार्ग तक पहुंचाया वहीं बताया जा रहा कि उक्त वाहन कसलाना से चोपड़ा का रहा था।वहीं दुर्घटना के कारण का अभी पता नहीं चल पाया है।



No comments:

Post a Comment