Uttarkashi-शहर का सारा गंदा पानी नदी में,मां गंगा मायके में ही हो रही मैली,गंगा स्वच्छता के सारे दावे फैल - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Tuesday, December 17, 2024

Uttarkashi-शहर का सारा गंदा पानी नदी में,मां गंगा मायके में ही हो रही मैली,गंगा स्वच्छता के सारे दावे फैल


Uttarkashi-शहर का सारा गंदा पानी नदी में,मां गंगा मायके में ही हो रही मैली,गंगा स्वच्छता के सारे दावे फैल



उत्तरकाशी।। जनपद मुख्यालय में शहर का सारा कचरा और गंदा पानी गंगा नदी में बह रहा है हम तस्वीरों में देख सकते हैं कि कैसे शहर के बड़े नाले से गंदा पानी नदी में जा रहा है और नदी में कचरा ही कचरा हो रखा है मां गंगा अपने मायके में ही अपवित्र हो रही है।मान्यता है कि मां गंगा के आचमन मात्र से ही जन्म-जन्मतर के पाप धुल जाते हैं लेकिन जिला प्रशासन और गंगा स्वच्छता में लगी तमाम एजेंसियों के गंगा स्वच्छता के सारे दावे उत्तरकाशी में खोखले नजर आ रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार गंगा नदी स्वच्छ रहे निर्मल रहे इस ओर कार्य कर रहे हैं लेकिन इस पर पलीता लगाने का कार्य जनपद में बैठे जिम्मेदार अधिकारी कर रहे हैं। जब हम ग्राउंड जीरो पर गए और गंगा में पड़ी गंदगी की तस्वीरों को दिखाने की कोशिश की कि किस प्रकार से शहर का सारा गंदा पानी नदी में उड़ेला जा रहा है।राज्य एवं केंद्र सरकार गंगा स्वच्छता पर करोड़ों रुपए खर्च कर रही है लेकिन घरातल की तस्वीरें कुछ और ही बयां कर रही अब बजट कहां खर्च हो रहा ये पता नहीं।




No comments:

Post a Comment