उत्तरकाशी-गौशाला में लगी आग 07 मवेशियों की जलकर हुई मौत, घटनास्थल के लिए टीम रवाना
उत्तरकाशी।। जनपद के भटवाड़ी तहसील के अंतर्गत गौरशाली गांव की एक गौशाला में कल रात्रि लगभग रात्रि 10:00 बजे अचानक भीषण आग लग गई जिससे ग्राम गौरशाली में गिलवर सिंह और नोबर सिंह के गौशाला में बंदी 04 बड़ी गाय 03 बछड़े कुल 0 7 मवेशियों की गौशाला में जलकर मृत्यु हो गई उक्त घटना की सूचना मिलते ही घटना स्थल के लिए पशुचिकित्सा टीम एवं राजस्व उप निरीक्षक कयार्क/सैंज रवाना हुए और घटनास्थल पर पहुंचकर क्षतिपूर्ति का आंकलन कर रहे हैं।
No comments:
Post a Comment