उत्तरकाशी-जनपद में पड़ रही कड़ाके की ठंड,नगरपालिका की बड़ी लापरवाही दिखावे के लिए बनाया रेन बसेरा,नहीं रहा बेसहारा - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Thursday, December 12, 2024

उत्तरकाशी-जनपद में पड़ रही कड़ाके की ठंड,नगरपालिका की बड़ी लापरवाही दिखावे के लिए बनाया रेन बसेरा,नहीं रहा बेसहारा

उत्तरकाशी-जनपद में पड़ रही कड़ाके की ठंड,नगरपालिका की बड़ी लापरवाही दिखावे के लिए बनाया रेन बसेरा,नहीं रहा बेसहारा 




उत्तरकाशी।। जनपद में बीते रोज उच्च हिमालय क्षेत्र में हुई बर्फबारी के कारण जनपद के निचले क्षेत्रों में  सुबह और शाम कड़ाके की ठंड पड़ रही है। जिसके कारण आम लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।हम तस्वीरों में देख सकते है कि ठंड से बचने के लिए जानवर भी अलाव का सहारा ले रहे है। गंगोत्री हर्षिल में पानी जम रहा है  हालांकि जिला प्रशासन दावे कर कि नगर के चौराहों पर अलाव की व्यवस्था की गई है। लेकिन नगर पालिका की बड़ी लापरवाही सामने आ रही है नगर पालिका ने नगर पालिका कार्यालय के ऊपरी मंजिल में रैन बसेरा तो बना रखा है लेकिन वहां पर कोई भी बेसहारा व्यक्ति नहीं आ रहा है। नगर पालिका बाड़ाहाट में सिर्फ बिस्तर दिखाने के लिए बिछा रखे हैं। जिलाधिकारी डॉक्टर मेहरबान सिंह बिष्ट का कहना है कि हमने सभी नगर पालिकाओं को ठंड से बचाव के लिए 10 लाख रुपए  रिलीज कर दिए है। और यह निर्देश दिए हैं की ठंड से बचाव के लिए  पर्याप्त मात्रा में अलाव की व्यवस्था करें और रेन बसेरों  में बेसहारा  लोगों को रहने की व्यवस्था सुनिश्चित करें। लेकिन नगर पालिका बाड़ाहाट के द्वारा रेन बसेरा सिर्फ दिखावे के लिए बनाया गया है। उधर अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को जब इस बारे में पूछा तो उनका कहना है की हमने बिस्तर आदि की व्यवस्था तो कर रखी है। लेकिन अभी तक यहां पर कोई बेसहारा व्यक्ति नहीं ठहरा है।



वहीं राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी जिला अधिकारियों को निर्देशित किया है। पर्याप्त मात्रा में नगर में अलाव जलाएं और बेसहारा लोगों को कंबल आदि वितरित करें और रेन बसेरों में बेसहारा लोगों के रहने की व्यवस्था सुनिश्चित करें और जो लोग सड़कों के किनारे सो रहे हैं उनको रैन बसेरे में ठहरने की व्यवस्था सुनिश्चित करें लेकिन इधर नगर पालिका बाड़ाहाट का कुछ अलग ही अंदाज है बिस्तर तो बिछाए हैं लेकिन वहां पर ठहरने वाला कोई नहीं है इससे यह प्रतीत होता है कि जनपद नगर क्षेत्र में शायद  कोई भी बेसहारा व्यक्ति है ही नहीं।



No comments:

Post a Comment