Uttarkashi-निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में भूपेन्द्र चौहान (भुप्पी भाई) ने किया नामांकन,निकाय चुनावी सरगर्मियां हुई तेज
उत्तरकाशी।। जनपद के बाड़ाहाट नगरपालिका से पूर्व में नगरपालिका के अध्यक्ष से रहे भूपेन्द्र चौहान (भूप्पी भाई ) और भाजपा के कार्यकर्ता ने आज नगरपालिका बाड़ाहाट उत्तरकाशी से अध्यक्ष पद के लिए निर्दलीय नामांकन किया।।वहीं पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष भूपेन्द्र चौहान ने कहा कि मैने भी भाजपा से टिकट की मांग की थी। लेकिन भाजपा ने मुझे टिकिट नहीं दिया और पूंजीपति पर अपना भरोसा जताया है।जिससे मैने निर्दलीय चुनाव लड़ाने का ऐलान किया।भूपेंद्र चौहान ने बताया कि यदि जनता का मुझे आशीर्वाद मिला तो मेरे कार्यकाल में जो अधूरे कार्य छूट गए थे उनको पूरा करूंगा यही नहीं कूड़े की समस्या से आज उत्तरकाशी नगर जूझ रहा है। कूड़े की समस्या से शहर को निजात दिलाऊंगा।यह मेरी प्राथमिकता रहेगी।
No comments:
Post a Comment