उत्तरकाशी-ससुर की गैर इरादतन हत्या के मामले में महिला अभियुक्ता को पुलिस ने किया गिरफ्तार
उत्तरकाशी।। जनपद के गाजणा पट्टी के न्यूगांव निवासी मुकेश असवाल द्वारा कोतवाली उत्तरकाशी में बीते बुधवार अपने पिता की गैर इरादतन हत्या के सम्बन्ध में एक लिखित तहरीर दी गई। जिसमें उनके द्वारा बताया गया कि उनके छोटे भाई की पत्नी विमला देवी(32 वर्ष) द्वारा 24.12.2024 की सांय को उनके पिता हुकम सिंह असवाल (62 वर्ष) के साथ झगडा किया।और झगडे के दौरान विमला देवी ने अपने ससुर के सिर पर डण्डा मारा जिससे उनकी मृत्यु हो गई।
पुलिस ने तहरीर के आधार पर उक्त मामले में विमला देवी के विरुद्ध कोतवाली उत्तरकाशी पर बीएनएस की धारा 105 में गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया वहीं मामले गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक सरिता डोबाल द्वारा पुलिस अधिकारियों को अभियुक्ता की गिरफ्तारी हेतु जरुरी निर्देश दिये , मामले की विवेचना उ0नि0 दीपक रावत के सुपुर्द की गई। कोतवाली उत्तरकाशी पुलिस की टीम द्वारा उक्त मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए मात्र 4-5 घण्टे के अन्दर अभियुक्ता को गिरफ्तार किया गया।अग्रिम विधिक कार्यवाही जारी है। अभियुक्ता को माननीय न्यायालय के सक्षम प्रस्तुत किया जा रहा है।गिरफ्तार अभियुक्ता विमला देवी पत्नी तेजपाल सिंह निवासी ग्राम न्यूगांव, गाजणा, तह0 डुण्डा, उत्तरकाशी उम्र 32 वर्ष है।गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उ0नि0 दीपक रावत,म0उ0नि0 दीपशिखा,म0कानि0 सुनीता मौजूद रही।
No comments:
Post a Comment