देहरादून-शासन ने देर शाम 23 पीसीएस अधिकारियों के किए तबादले पुरोला के एस डी एम भी बदले, पीएल शाह होंगे उत्तरकाशी जनपद के अपर जिलाधिकारी
देहरादून।।शासन ने देर शाम 23 पीसीएस अधिकारियों के ट्रांसफर कर दिए है। उत्तरकाशी जनपद के पुरोला एसडीएम नवाजिश खलीक का भी स्थानांतरण कर दियाहै वहीं उत्तरकाशी जनपद के नए अपर जिलाधिकारी पीएल शाह बनाए गए है।गोपाल सिंह चौहान डिप्टी कलेक्टर उत्तरकाशी बनाए गए।
No comments:
Post a Comment