उत्तरकाशी-भाजपा के चुनाव प्रचार ने पकड़ी रफ्तार, भाजपा प्रत्याशी किशोर भट्ट ने नगरपालिका बाड़ाहाट के विभिन्न क्षेत्रों में किया जनसंपर्क
-:देवतुल्य जनता का आशीर्वाद मिला तो कूड़ा निस्तारण का स्थाई समाधान करना मेरी पहली प्राथमिकता रहेगी-किशोर भट्ट
उत्तरकाशी।।।नगर पालिका परिषद बाडाहाट में भाजपा अध्यक्ष पद के प्रत्याशी किशोर भट्ट ने बीते शुक्रवार को ज्ञानसू क्षेत्र और आज शनिवार को तिलोथ नगरपालिका क्षेत्र में भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं एवं नेताओं के साथ जनसंपर्क एवं चुनाव प्रचार किया।इस दौरान भाजपा प्रत्याशी किशोर भट्ट ने कहा कि यदि जनता का मुझे आशीर्वाद मिला तो ज्ञानसू क्षेत्र की संपूर्ण आबादी को सीवर लाइन से जोड़ना तथा सीवर ट्रीटमेंट प्लांट का उच्चीकरण करना मेरा पहला लक्ष्य रहेगा।वहीं तिलोथ क्षेत्र में चुनाव प्रचार के दौरान भाजपा प्रत्याशी ने कहा कि तिलोथ नगर पालिका क्षेत्र की जो भी समस्याएं है उसको पूरा करूंगा।साथ ही शहर को स्वच्छ और कूड़ा मुक्त करना यह भी मेरी पहली प्राथमिकता रहेगी क्योंकि लंबे समय से उत्तरकाशी बाड़ाहाट नगरपालिका कूड़े की समस्या से जूझ रही है।
नगर पालिका बाडाहाट में भाजपा ने चुनाव प्रचार तेज कर दिया है। मुख्य बाजार, गंगोरी और जोशियाड़ा के बाद भाजपा प्रत्याशी किशोर भट्ट ने आज तिलोथ नगरपालिका क्षेत्र और बीते शुक्रवार को ज्ञानसू के कडोला बैंड से ज्ञानसू भाजपा कार्यालय, मुख्य बाजार और ज्ञानसू बैंड और गंगोरी, पॉवर हाउस, गंगोरी बाजार आदि इलाकों में व्यापारियों, आम नागरिकों एवं मतदाताओं से मुलाकात कर विकास के नाम पर वोट की अपील की । बाड़ाहाट नगरपालिका के सभी वार्डों में बारात घर, नाली निर्माण, स्ट्रीट लाइट, सम्पूर्ण क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे लगवाने, सुरक्षात्मक कार्यों को कराने आदि का जनता को भरोसा दिया। किशोर भट्ट ने नगरपालिका के अंतर्गत निवासरत मतदाताओं से अपील की है कि इस चुनाव में एक युवा के साहस और सेवा की भावना को पहचाते हुए मुझे अपना समर्थन और आशीर्वाद दें ताकि मैं आपके विश्वास पर खरा उतर सकूं और नगरपालिका शहर का विकास कर सकूं।
इस मौके पर गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान,पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण जिलाध्यक्ष सत्येंद्र राणा,वरिष्ठ नेता सूरतराम नौटियाल, पूर्व जिलाध्यक्ष सत्ये सिंह राणा,, बुद्धि सिंह पंवार,शांति रावत,विजय संतरी, विजय बहादुर रावत,विजयपाल मखलोगा ,चन्दन सिंह राणा आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment