Uttarkashi-भीषण अग्निकांड के बाद का गांव का मंजर दिल को झकझोर करने वाला,25 परिवार हुए बेघर,आगजनी की घटना में एक बुजुर्ग महिला की मौत - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Tuesday, January 28, 2025

Uttarkashi-भीषण अग्निकांड के बाद का गांव का मंजर दिल को झकझोर करने वाला,25 परिवार हुए बेघर,आगजनी की घटना में एक बुजुर्ग महिला की मौत

Uttarkashi-भीषण अग्निकांड के बाद का गांव का मंजर दिल को झकझोर करने वाला,25 परिवार हुए बेघर,आगजनी की घटना में एक बुजुर्ग महिला की मौत







उत्तरकाशी।।जनपद के तहसील मोरी के अंतर्गत दूरस्थ सावणी गांव में बीते रोज अचानक आग लग गई आगजनी की घटना में 9 आवासीय मकान जलकर राख हो गए।जिसमें 25 परिवार बेघर हो गए।और घटना में एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई।अब सावणी गांव में जिन मकानों में आग लगी उनके अवशेष ही बचे है।चारों तरफ राख ही राख और घरों में कुछ जले बर्तन ही दिखाई दे रहे है और पीड़ितों की आंखों में सिर्फ है तो आंसू शासन प्रशासन सहित सभी से मदद गुहार लगा रहे है। 




जनपद के दूरस्थ सावणी गांव में आजादी के कई दशक बाद भी गांव में सड़क नहीं पहुंच पाई जब गांव में आग लगी तो तत्काल मोरी तहसील से फायर सर्विस ,पुलिस ,राजस्व की टीम सहित अन्य राहत बचाव दल रवाना हुए लेकिन 5 किलोमीटर की पैदल दूरी होने के कारण राहत बचाव दल काफी देर बाद गांव में पहुंचा तब तक सब कुछ जलकर राख हो चुका था। अगर गांव में सड़क पहुंच चुकी होती तो कई मकान को बचाया जा सकता था।सावणी गांव में अग्निकांड के बाद का मंजर काफी दिल को झकझोर देने वाला है।25 परिवार बेघर हो चुके है।जिनकी वर्षों कड़ी मेहनत की कमाई कुछ घंटों में जलकर राख हो गई। घरों में रखा सोना,चांदी यहां तक कि अग्निकांड में कई मवेशी भी जल गए 





अग्निकांड के बाद सावणी गांव में जिला प्रशासन की ओर से खाद्य सामग्री टैंट सहित सभी 25 परिवारों को पांच ₹5000 की सहायता राशि दे दी गई है लेकिन यह नाकाफी है सभी पीड़ित परिवार शासन प्रशासन से मदद की गुहार लगा रहे हैं क्योंकि पीड़ित परिवारों का सब कुछ जलकर राख हो गया है।

No comments:

Post a Comment