Uttarkashi-बस दुर्घटनाग्रस्त ,बड़ा हादसा टला बस के अंदर बैठी सवारियों की मची चीख पुकार - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Wednesday, January 15, 2025

Uttarkashi-बस दुर्घटनाग्रस्त ,बड़ा हादसा टला बस के अंदर बैठी सवारियों की मची चीख पुकार

Uttarkashi-बस दुर्घटनाग्रस्त ,बड़ा हादसा टला बस के अंदर बैठी सवारियों की मची चीख पुकार 





उत्तरकाशी।। जनपद के मोरी तहसील के अंतर्गत आज सुबह जखोल से सवारियों को लेकर देहरादून जा रही रोडवेज की बस सुनकुंडी के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई।बड़ा बस हादसा टला,जब बस सड़क से नीचे गिरकर पलट कर अटक गई तो बस के अंदर बैठी सवारियों की चीख पुकार मचने लगी यदि बस नीचे गिरती तो नीचे बड़ी खाई थी बड़ा हादसा होता।बस में चालक/परिचालक सहित 30 लोग सवार बताए जा रहे।हादसे में 7 लोग घायल हुए है घायलों को मोरी सीएचसी केंद्र भेजा जा रहा है मौके पर राहत बचाव दल मौजूद।फिलहाल किसी के हताहत होने की सूचना नहीं। जिलाधिकारी डॉ मेहरबान सिंह बिष्ट ने स्थानीय लोगों से दूरभाष संपर्क कर बस दुर्घटना की पल पल की जानकारी ली और राहत बचाव में दल सहित मोरी तहसील प्रशासन को निर्देश दिए।




No comments:

Post a Comment