उत्तरकाशी-जिलाधिकारी डॉ मेहरबान सिंह बिष्ट दी सख्त हिदायत "जल जीवन मिशन" के निर्माण कार्यों में गड़बड़ी और लापरवाही हुई तो होगी जिम्मेदार अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Thursday, January 9, 2025

उत्तरकाशी-जिलाधिकारी डॉ मेहरबान सिंह बिष्ट दी सख्त हिदायत "जल जीवन मिशन" के निर्माण कार्यों में गड़बड़ी और लापरवाही हुई तो होगी जिम्मेदार अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई

उत्तरकाशी-जिलाधिकारी डॉ मेहरबान सिंह बिष्ट दी सख्त हिदायत "जल जीवन मिशन" के निर्माण कार्यों में गड़बड़ी और लापरवाही हुई तो होगी  जिम्मेदार अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई 




उत्तरकाशी।।।जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने जनपद में "जल जीवन मिशन" के तहत निर्मित योजनाओं के सत्यापन का काम अविलंब पूरा करने के साथ ही निर्माणाधीन योजनाओं का कार्य समय से पूरा करने के निर्देश देते हुए कहा  कि "जल जीवन मिशन" निर्माण कार्यों में लापरवाही या गड़बड़ी पाए जाने पर जिम्मेदार अधिकारियों के विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी। 



जल जीवन मिशन के अंतर्गत संपन्न कार्यों के सत्यापन की समीक्षा के लिए जिला मुख्यालय पर राजस्व विभाग, जल निगम एवं जल संस्थान के अधिकारियों की बैठक लेकर जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने कहा कि सभी योजनाओं का समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण निर्माण तथा सत्यापन सुनिश्चित किया जाना जरूरी है। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि पूर्ण हो चुकी सभी योजनाओं पर राजस्व विभाग व ग्राम विकास विभाग के कार्मिकों की सत्यापन टीमों से स्रोत की स्थिति तथा टैंकों व लाईनों के निर्माण के साथ ही जलापूर्ति का सत्यापन करवाकर उसके जिओटैग्ड फोटोग्राफ्स सहित रिपोर्ट अविलंब प्रस्तुत की जांय। उपजिलाधिकारियों को इस अभियान का निरंतर अनुश्रवण करने तथा साप्ताहिक रूप से प्रगति की समीक्षा करने के निर्देश देते हुए  जिलाधिकारी ने कहा कहा कि पूरी हो चुकी सभी पेयजल योजनाओं सत्यापन का शेष काम तुरंत पूरा कराया जाय,  इस कार्य की प्रगति की जल्द ही जिला स्तर पर फिर से समीक्षा की जाएगी।




जिलाधिकारी ने जल निगम व जल संस्थान के अधिकारियों को निर्माणाधीन योजनाओं का काम तेजी से पूरा करने तथा सत्यापन के लिए सभी आवश्यक जानकारियां समय से उपलब्ध कराए जाने के निर्देश देते हुए कहा कि देरी, लापरवाही या गड़बड़ी मिलने पर जिम्मेदार लोगों के विरूद्ध सख्त कदम उठाए जाएंगे। जिलाधिकारी ने सत्यापन में मिलने वाली खामियों को भी तुरंत दूर किए जाने और हाल के दिनों में पूरी हुई योजनाओं का ब्यौरा भी सत्यापन हेतु उपलब्ध कराए जाने की हिदायत दी। जिलाधिकारी ने पंपिंग पेयजल योजनाओं सहित निर्माणाधीन योजनाओं की प्रगति तथा वनभूमि की स्वीकृति से संबंधित मामलों की भी समीक्षा कर लंबित कार्यों को समय से पूरा करने की हिदायत दी।बैठक में बताया गया कि जल जीवन मिशन के तहत लाभान्वित किए जाने वाले 408 गांवों के 33886 जल संयोजन स्वीकृत हैं। सत्यापन टीमों द्वारा अभी तक 11795 जल संयोजनों का मौके पर जाकर सत्यापन किया जा चुका है। सत्यापन की कार्रवाई लगातार जारी है। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी पीएल शाह, उप जिलाधिकारी देवानंद शर्मा, अधिशासी अभियंता जल निगम मधुकांत कोटियाल, तहसीलदार भटवाड़ी सुरेश सेमवाल सहित जल निगम व जल संस्थान के अनेक अधिकारी भी उपस्थित रहे। इस बैठक में अधीक्षण अभियंता जल संस्थान विनोद रमोला, अधीक्षण अभियंता पेयजल निगम संदीप कश्यप, उप जिलाधिकारी बड़कोट बृजेश कुमार तिवारी, अधिशासी अभियंता जल संस्थान पुरोला देवराज तोमर आदि अधिकारियों ने भी वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रतिभाग किया।

No comments:

Post a Comment