उत्तरकाशी-गंगा नदी में खुलेआम अवैध खनन, पत्थर की तुड़ान का वीडियो , कार्रवाई के नाम पर खनन विभाग सोया गहरी नींद
उत्तरकाशी-जनपद मुख्यालय के मनेरा, मांड़ों और तिलोथ के समीप लगातार बेखौफ अवैध खनन लगातार चल रहा है।और कार्रवाई के नाम पर खनन विभाग के हाथ खाली है। पत्थर,बजरी खुलेआम खच्चरों और ट्रकों में भरकर पत्थर और बजरी बिना राजस्व के बेची जा रही है।लेकिन राजस्व विभाग और खनन विभाग कर्रवाई के नाम गहरी नींद में सोए है।हम तस्वीरों में साफ देख सकते है कि किस प्रकार एक व्यक्ति तिलोथ गंगा नदी में बेखौफ पत्थरों को तोड़ रहा है और गंगा नदी में खनन कर रहा है।लेकिन कार्रवाई के नाम खनन विभाग के हाथ खाली है।
No comments:
Post a Comment