Uttarkashi-जल जीवन मिशन में भारी गड़बड़ी ग्रामीणों ने कार्यदाई संस्था पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप,जिलाधिकारी से जांच की मांग, प्रधानमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट जल जीवन मिशन योजना में दिखाए फर्जी कनेक्शन
उत्तरकाशी।। जनपद के विकासखंड भटवाड़ी के अस्सी गंगा घाटी के गजोली गांव में जल जीवन मिशन के तहत करीब 84.70 लाख की योजना स्वीकृत हुई थी। ग्रामीणों का कहना है कि जल जीवन मिशन योजना में भारी अनियमितता हुई है।ग्रामीणों ने गांव में खुली बैठक कर जिलाधिकारी को जांच के लिए एक ज्ञापन सौंपा और कार्यदाई संस्था जल संस्थान विभाग उत्तरकाशी द्वारा किए गए गांव की पूरी योजना की जांच की मांग की। ग्रामीणों का कहना है कि गांव के लिए करीब 84.70 लाख जल जीवन मिशन योजना से धनराशि स्वीकृत हुई थी जिसमें नई पाइपलाइन और पानी के स्रोत से आगे टैंक आदि बनना था। स्रोत से टैंक तक तो पाइपलाइन बिछी है।लेकिन उसके बाद पुरानी पाइपलाइन को ही नया दिखा दिया।और धरातल पर फर्जी कार्य हुए है और कई घरों में पत्नी और पति के नाम पानी के फर्जी कनेक्शन दिखाए गए है। कई कनेक्शन ऐसे दिखाए गए जो गांव के है ही नहीं, गजोली गांव के आंगनबाड़ी केंद्र, प्राथमिक विद्यालय, पंचायत भवन आदि में कनेक्शन लगे नहीं लेकिन वहां पर भी पानी के फर्जी कनेक्शन दिखाए गए हैं।ग्रामीणों का कहना है योजना में बड़ा भ्रष्टाचार हुआ है।साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट जल जीवन मिशन को अधिकारियों ने पलीता लगाकर मलाई खा दी।
गजोली गांव के रुकमण शाह का कहना है कि गांव में खुली बैठक रखी गई थी। पूर्व में भी जल जीवन मिशन में हुए फर्जी कार्यों की जांच के बारे में भी लिखा गया था। और अब ग्रामीणों ने एक ज्ञापन जिला अधिकारी को जांच के लिए दिया है और जिलाधिकारी से निवेदन किया है कि जल जीवन मिशन के तहत जो भी कार्य गजोली गांव में हुए हैं उनकी निष्पक्ष जांच की जाए साथ ही रुकमण शाह का कहना है कि गजोली गांव से एक किलोमीटर ऊपर जंगल में जहां पर जल संस्थान विभाग द्वारा पानी के स्रोत से टैंक तक नई पाइपलाइन बिछी है उसके बाद टैंक से एक किलोमीटर नीचे गांव तक 1992 में स्वजल विभाग द्वारा बनाई गई पुरानी पाइपलाइन के साथ नई पाइपलाइन को टैग किया गया है। रुकमण शाह का कहना है कि जल जीवन मिशन के तहत गांव से स्रोत तक नई पाइपलाइन प्रस्तावित होती है लेकिन ऐसा नहीं किया गया पानी के स्रोत से पानी के टैंक तक ही नई पाइपलाइन बिछाई गई।उसके बाद पुरानी पाइपलाइन के साथ नई पाइपलाइन को टैग कर दिया गया जल संस्थान के पानी के टैंक से और गांव तक वही पुरानी पाइपलाइन को नया दिखाया गया है जो कि बड़ा गोलमाल है। साथ ही रुकमण शाह का कहना है कि ऐसे 12 से 15 लोगों के नाम गांव में कनेक्शन दिखाए गए हैं जो गांव के है ही नहीं तो बड़ा गड़बड़ झाला जल जीवन मिशन में हुआ है जिसकी हम जिलाधिकारी से निष्पक्ष जांच की मांग करते हैं। वही जब इस बारे में जल संस्थान के अवर अभियंता से पूछा गया तो उनका कहना है कि कार्य सही हुआ है और कार्य में कोई भी गड़बड़ी नहीं हुई है।
No comments:
Post a Comment