उत्तरकाशी-जनपद के इस गांव में देर रात लगी भीषण आग 9 आवासीय मकान जलकर हुए खाक,एक बुजुर्ग महिला लापता आगजनी की घटना में 22 से 25 परिवार हुए प्रभावित
उत्तरकाशी ।।जनपद के तहसील मोरी के अंतर्गत सावणी गांव में देर रात अचानक आग गई ।आग इतनी भयानक थी देखते देखते आग 9 आवासीय मकानों में फैल गई।बताया जा रहा है कि घटना में एक बुजुर्ग महिला लापता है। खोजबीन के बाद भी महिला का पता नहीं चल पाया।घटना की सूचना सूचना मिलते ही एसडीआरएफ, पुलिस,फायर सर्विस , राजस्व टीम मोरी से देर रात रवाना हुई।
सावणी गांव सड़क मार्ग से 5 किलोमीटर दूर पैदल था इसलिए राहत बचाव दल को मौके पर पहुंचने में समय लगा।लेकिन तब तक 9 आवासीय मकान जलकर राख हो थे।जिसमें रखा लाखों का सामान जलकर खाक हो गया 9 मकानों लगभग 22-25 परिवार निवास करते थे। राहत बचाव दल द्वारा 5 मकानों को आग से बचाने के लिए तोड़ा गया ।आग लगने का कारण घर में पूजा का दीया जल रहा था। बताया जा रहा है।जिससे आग लगी घटना में 22-25 परिवार प्रभावित हुए हैं जिनको रहने के लिए टैंट और खाने के लिए राशन आदि व्यवस्था तत्काल मुहैया करने के लिए जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। फिलहाल आग पर अब पूर्ण रूप से काबू पा लिया गया है।
No comments:
Post a Comment