उत्तरकाशी-जनपद में नगर निकाय चुनाव को निष्पक्ष एवं पारदर्शी से संपन्न करवाने के लिए पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Saturday, January 18, 2025

उत्तरकाशी-जनपद में नगर निकाय चुनाव को निष्पक्ष एवं पारदर्शी से संपन्न करवाने के लिए पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च

उत्तरकाशी-जनपद में नगर निकाय चुनाव को निष्पक्ष एवं पारदर्शी से संपन्न करवाने के लिए  पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च






उत्तरकाशी।।नगर निकाय सामान्य निर्वाचन के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक सरिता डोबाल के निर्देश पर आज उत्तरकाशी जनपद मुख्यालय में पुलिस द्वारा  फ्लैग मार्च निकालकर आम जनमानस से निर्भीक होकर मतदान करने तथा बिना किसी प्रलोबन, लालच तथा भय के लोक तंत्र के पर्व में शामिल होने की अपील की गई। 





प्रभारी निरीक्षक कोतवाली  अमरजीत सिंह एवं प्रभारी निरीक्षक माघ मेला  दिनेश कुमार के नेतृत्व में  पुलिस के जवानों द्वारा जिला मुख्यालय में कोतवाली, विश्वनाथ चौक, कोर्ट रोड़, हनुमान चौक, मुख्य बाजार, बस अड्डा, सब्जी मण्डी, भैरवचौक आदि स्थानों पर फ्लैग मार्च करते हुये आमजनता को निष्पक्ष व पारदर्शी चुनाव का संदेश दिया गया, सभी को मताधिकार के प्रति जागरुक करते हुये आदर्श आचार संहिता के पालन करने की अपील की गई।

No comments:

Post a Comment