उत्तरकाशी-जिला मजिस्ट्रेट डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने वाहन दुर्घटना के दिए मजिस्ट्रेटी जांच के आदेश, एसडीएम पुरोला को बनाया जांच अधिकारी
उत्तरकाशी।। जिला मजिस्ट्रेट डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने जखोल–फिताडी मोटर मार्ग पर गत 04 जनवरी को हुई पिकअप वाहन दुर्घटना की मजिस्ट्रेटी जाँच के आदेश जारी करते हुए उप जिला मजिस्ट्रेट पुरोला को जांच अधिकारी नियुक्त किया है। इस संबंध में जारी आदेश के अनुसार गत 04 जनवरी को तहसील मोरी अंतर्गत जखोल–फिताडी मोटर मार्ग पर ग्राम फिताडी अंतर्गत बैंचा तोक के पास पिकअप वाहन संख्या यूके 14 CA 0592 दुर्घटनाग्रस्त हुई थी। उक्त वाहन में कुल 06 व्यक्ति सवार थे। जिसमे 01 व्यक्ति की मृत्यु घटना स्थल पर तथा 01 व्यक्ति की प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मोरी में ले जाते समय मृत्यु हो गई थी।
जिला मजिस्ट्रेट ने जांच अधिकारी को उक्त वाहन दुर्घटना का कारण, परिवहन विभाग की तकनीकी रिपोर्ट, मृतक के उत्तराधिकारियों का नाम व पता, मृतक व घायल व्यक्तियों का वास्तविक नाम व पता, घायल व्यक्तियों का विवरण और भविष्य में ऐसी दुर्घटना को रोकने के उपाय सहित अन्य बिंदुओ पर जांच रिपोर्ट एक सप्ताह के अंदर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं।
No comments:
Post a Comment