उत्तरकाशी-जिलाधिकारी/ जिला निर्वाचन अधिकारी ने अधिकारियों को 23 जनवरी को होने वाले नगर निकाय चुनाव एवं 25 जनवरी को मतगणना के लिए व्यवस्थाएं चाक चौबंद करने दिए निर्देश - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Friday, January 17, 2025

उत्तरकाशी-जिलाधिकारी/ जिला निर्वाचन अधिकारी ने अधिकारियों को 23 जनवरी को होने वाले नगर निकाय चुनाव एवं 25 जनवरी को मतगणना के लिए व्यवस्थाएं चाक चौबंद करने दिए निर्देश

उत्तरकाशी-जिलाधिकारी/ जिला निर्वाचन अधिकारी ने अधिकारियों को 23 जनवरी को होने वाले नगर निकाय चुनाव एवं 25 जनवरी को मतगणना के लिए व्यवस्थाएं चाक चौबंद करने दिए निर्देश




उत्तरकाशी।।।नगर निकाय चुनाव के महज 6 का समय रह गया ।23 जनवरी को नगर निकाय के लिए उत्तरकाशी जनपद की चार नगर पालिका और एक नगर पंचायत के लिए मतदान होना है। जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (पं.) डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने नागर स्थानीय निकाय सामान्य निर्वाचन के लिए आगामी 23 जनवरी को होने वाले मतदान एवं 25 जनवरी को निर्धारित मतगणना को लेकर सभी व्यवस्थाओं को चाक-चौबंद रखने के निर्देश दिए हैं। जिलाधिकारी ने आदर्श आचार संहिता के अनुपालन पर कड़ी निगरानी रखने के निर्देश देते हुए कहा कि सभी जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट अब प्रत्येक दिन अपने क्षेत्र का भ्रमण कर मतदान केन्द्रों की व्यवस्थाओं को को परखें और कोई कमी पाए जाने पर उसे तुरंत दूर करवाएं। 




नागर स्थानीय निकाय सामान्य निर्वाचन को लेकर जिला मुख्यालय पर आयोजित एक बैठक में जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने कहा कि चुनाव का अंतिम सप्ताह काफी संवेदनशील है। लिहाजा पूरी सतर्कता बरतते हुए कानून-व्यवस्था को बनाए रखने और आदर्श आचार संहिता का अनुपालन सुनिश्चित कराए जाने पर विशेष ध्यान दिया जाय। जिलाधिकारी ने मतदान सामग्री की व्यवस्था, पोलिंग पार्टिंयों के मूवमेंट एवं मतदान केन्द्रों की व्यवस्थाओं की एक बार पुनः पड़ताल कर सभी प्रबंध सही होने की पुष्टि करने की हिदायत देते हुए कहा कि बूथों पर मतदान टोलियों के रहने व भोजन की सुविधा का पूरा ध्यान रखा जाय। मतदान कर्मियों के द्वारा पूर्ण अनुशासन में रहकर निर्धारित केन्द्र पर ही प्रवास किया जाय। जिलाधिकारी ने कहा कि तय समय पर निर्वाचन व्यय का लेखा-जोखा प्रस्तुत न करने वाले प्रत्याशियों को नोटिस देकर सचेत किया जाय कि नियमानुसार निर्वाचन व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत न करने वाले प्रत्याशियों को अगले चुनावों को लिए अयोग्य भी घोषित किया जा सकता है। 




जिलाधिकारी ने मतगणना की व्यवस्थाओं की समीक्षा करते हुए कहा कि यह कार्य अत्यंत संवेदनशील है। लिहाजा तय नियमों और प्रक्रिया का पूरी तरह से अनुपालन सुनिश्चित कर मतगणना को सुव्यवस्थित, निष्पक्षता, ईमानदारी और पारदर्शिता के साथ संपन्न कराने के लिए सभी आवश्यक उपाय सुनिश्चित किए जांय। जिलाधिकारी ने प्रयुक्त रिजर्व मतपेटियों तथा अप्रयुक्त बैलेट पेपर्स को अलग से सीलबंद कमरे में रखने की व्यवस्था करने तथा मतगणना केन्द्र की सुरक्षा को लेकर भी सभी आवश्यक कदम उठाए जाने के भी निर्देश दिए।बैठक में बताया गया कि मतदान एवं मतगणना को लेकर सभी व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई हैं और विभिन्न व्यवस्थाओं से संबंधित कार्मिकों की तैनाती करने के साथ ही सुरक्षा से संबंधित प्रबंध भी सुनिश्चित किए गए हैं। जिला मुख्यालय उत्तरकाशी से मतदान केन्द्रों के लिए पोलिंग पार्टियों का प्रस्थान आगामी 22 जनवरी को होगा।बैठक में पुलिस अधीक्षक सरिता डोबाल, मुख्य विकास अधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (पं.) एसएल सेमवाल, अपर जिलाधिकारी पीएल शाह,  उप जिलाधिकारी देवानंद शर्मा, परियोजना निदेशक डीआरडीए अजय सिंह, वरिष्ठ कोषाधिकारी शिवेन्द्र कुमार, अधिशासी अभियंता लघु सिंचाई भरत राम, महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र शैली डबराल, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी चेतना अरोड़ा सहित निकाय चुनाव की व्यवस्थाओं से जुड़े अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment