उत्तरकाशी-मुख्यमंत्री ने जनता से की अपील बाड़ाहाट नगरपालिका में ट्रिपल इंजन की सरकार बनाए किशोर भट्ट के संकल्प पत्र में किए वादों को हम साकार करेंगे - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Tuesday, January 21, 2025

उत्तरकाशी-मुख्यमंत्री ने जनता से की अपील बाड़ाहाट नगरपालिका में ट्रिपल इंजन की सरकार बनाए किशोर भट्ट के संकल्प पत्र में किए वादों को हम साकार करेंगे

उत्तरकाशी-मुख्यमंत्री ने जनता से की अपील बाड़ाहाट नगरपालिका में ट्रिपल इंजन की सरकार बनाए किशोर भट्ट के संकल्प पत्र में किए वादों को हम साकार करेंगे 



-:बाडाहाट के विकास को ट्रिपल इंजन की सरकार जिताने की अपील।। 

-:मुख्यमंत्री ने कहा मेरी गारंटी किशोर के जनता से किए हर वायदों को करूंगा पूरा।।


-:जनता के कामों के लिए देहरादून नहीं अब किशोर के फोन पर करने पर हल होंगी सारी समस्याएं।।


-:सरकार के विपरीत जाने पर विकास हुआ अवरुद्ध।।


-:भाजपा सरकार हमेशा विकल्प रहित संकल्प से करती काम।।




उत्तरकाशी।। बाड़ाहाट नगरपालिका के अंतर्गत जोशियाडा में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बाड़ाहाट नगर पालिका से भाजपा प्रत्याशी किशोर भट्ट के पक्ष में रोड शो किया और एक विशाल जनसभा को संबोधित किया है। मुख्यमंत्री ने जनसभा  को संबोधित कहकर कहा कि नगर पालिका में ट्रिपल इंजन की  सरकार बनाए और जो भी किशोर भट्ट ने संकल्प पत्र के माध्यम से  नगर पालिका के विकास के विजन के वादे किए।उन सभी वादों को मै पूरा करूंगा।मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि नगर पालिका बाडाहाट से जुड़े हर वायदे पार्टी प्रत्याशी किशोर भट्ट के नहीं सभी वादे मेरे हैं। सीएम ने कहा  किशोर को अपना आशीर्वाद दो मैं गारंटी देता हूं कि हर समस्या का समाधान करूंगा। इधर, मुख्यमंत्री धामी ने साफ संदेश दिया कि हम विकल्परहित  संकल्प के साथ आगे बढ़ते हैं। ऐसे में विकास का रोडा अटकाने वालों को जनता करारा जवाब देगी। 






नगर पालिका परिषद बाडाहाट में भाजपा के अध्यक्ष पद प्रत्याशी किशोर भट्ट के  समर्थन में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को जोशीयाड़ा (उत्तरकाशी) में विशाल रोड शो और जनसभा को सम्बोधित किया। इस दौरान मुख्यमंत्री धामी ने शहर के विकास को लेकर पार्टी प्रत्याशी किशोर भट्ट के द्वारा जनता से किए गए हर वायदे और संकल्पपत्र में जो बातें कहीं गई, उन सभी वादों को मैं गारंटी के साथ पूरा करूंगा। उन्होंने कहा कि अब किशोर को जनता के कामों के लिए देहरादून नहीं रहना पड़ेगा, बल्कि उत्तरकाशी से फोन करेंगे और मैं सारे कामों को करूंगा। मुख्यमंत्री धामी ने जनता से बाडाहाट सीट पर कमल खिलाने की अपील करते हुए कहा कि वह शहर में फ्री होल्ड, नजूल की भूमि, सीवर, पार्किंग, जल निकासी, झूलती तारों जैसी समस्याओं के निदान का भरोसा दिया है। मुख्यमंत्री ने कांग्रेस पार्टी पर हमला करते हुए कहा कि विकास में रोड़ा अटकाने वालों को हम विकल्परहित संकल्प से जवाब देंगे। मुख्यमंत्री ने इशारों में कहा कि ऐसी गलती मत करना कि कोई दूसरी पार्टी का प्रत्याशी जीत गया और विकास की रफ्तार थम गई। उन्होंने बद्रीनाथ विधानसभा का उदाहरण देते हुए कहा कि वहां दूसरी पार्टी का विधायक जीता है।अब जनता उनके पास काम कराने को जाती तो वह कहते हैं कि मेरी तो सरकार ही नहीं है। मुख्यमंत्री ने बाडाहाट के विकास के लिए ट्रिपल इंजन की सरकार जिताने की अपील की है। इस अवसर पर भाजपा के जिला अध्यक्ष सतेंद्र राणा, गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान, पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण,पुरोला विधायक दुर्गेश्वर लाल,सहित भाजपा की तमाम वरिष्ठ नेता एवं कार्यकर्ता  मौजूद रहे।





No comments:

Post a Comment