उत्तरकाशी-बाड़ाहाट नगरपालिका से भाजपा प्रत्याशी किशोर भट्ट ने बड़े नेताओं की मौजूदगी में अपना संकल्प पत्र किया जारी, स्मार्ट नगरपालिका बनाने का किया वादा - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Saturday, January 18, 2025

उत्तरकाशी-बाड़ाहाट नगरपालिका से भाजपा प्रत्याशी किशोर भट्ट ने बड़े नेताओं की मौजूदगी में अपना संकल्प पत्र किया जारी, स्मार्ट नगरपालिका बनाने का किया वादा

उत्तरकाशी-बाड़ाहाट नगरपालिका से भाजपा प्रत्याशी किशोर भट्ट ने बड़े नेताओं की मौजूदगी में अपना संकल्प पत्र किया जारी, स्मार्ट नगरपालिका बनाने का किया वादा



-:चारधाम यात्रा की पहली 'स्मार्ट' नगर पालिका बनाने से विकास को लगेंगे पंख

-:धर्म नगरी घोषित करने से लेकर ड्रग्स फ्री काशी बनाने का संकल्प

-:गंगोरी से ज्ञानसू और तिलोथ से मनेरा तक हर वार्ड के विकास का रखा खाका

-:शहर को संवारने के लिए बड़ी योजनाओं को प्रतिबद्धता के साथ धरातल पर उतारेंगे




उत्तरकाशी।। नगर पालिका परिषद बाडाहाट में भाजपा के अध्यक्ष प्रत्याशी किशोर भट्ट ने नए विजन के साथ विकास का संकल्पपत्र जारी किया है। किशोर के संकल्पपत्र में काशी को धर्म नगरी घोषित करने से लेकर ड्रग्स फ्री काशी बनाने और बड़ी योजनाओं को प्रतिबद्धता के साथ धरातल पर उतारने के करीब 37 वादे हैं। जबकि चारधाम के पहले जिले में राज्य की प्रथम स्मार्ट नगर पालिका बनाने का भी संकल्प है। उत्तरकाशी जनपद की बाड़ाहाट नगर पालिका परिषद में भाजपा ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के सहयोगी युवा नेता किशोर भट्ट को अध्यक्ष पद पर उतारा है। बीते शुक्रवार को किशोर भट्ट ने वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति में अपना संकल्प पत्र जारी किया है। किशोर ने शहर के विकास के लिए 37 बड़े कामों को नए विजन के साथ पूरा करने का वायदा किया है। खासकर शहर को उत्तराखंड की पहली स्मार्ट नगर पालिका बनाने, धार्मिकता, पौराणिकता और सांस्कृतिक धरोहर से जुड़ी बाडाहाट नगर पालिका को धार्मिक नगरी घोषित करने का संकल्प दोहराया है। जबकि गंगोरी से लेकर बड़ेथी (ज्ञानसू) , तिलोथ से लेकर लदाडी-मनेरा (जोशियाड़ा) तक सम्पूर्ण क्षेत्र को सीवर लाइन से जोड़ने, जलभराव पर निकासी को ड्रेनेज सिस्टम बनाने, स्ट्रीट लाइट, सीसीटीवी कैमरे लगाने, रेलिंग निर्माण, नाली, फुटपाथ, सड़क जैसे कार्य तय समय के भीतर पूरा करने का भरोसा संकल्पपत्र में दिया है। इसके अलावा शहर में कूड़ा निस्तारण एवं ताँबाखानी सुरंग के बाहर फैले कूड़े को व्यवस्थित तरीके से वैज्ञानिक विधि से निस्तारण करने का संकल्प दोहराया है। किशोर भट्ट ने बाडाहाट नगर पालिका क्षेत्र में पब्लिक ट्रांसपोटेशन, नगर पालिका की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ जरूरतमंद और गरीबों को देने, युवाओं और मातृशक्ति के लिए स्वरोजगार से जुड़ी योजनाओं पर काम करने का भरोसा दिया है। संकल्प पत्र में नगर क्षेत्र में नशे के बढ़ते प्रचलन को रोकने के लिए मुख्यमंत्री ड्रग्स फ्री देवभूमि की मुहिम को काशी नगरी को नशे से मुक्त करने भरोसा संकल्प पत्र के माध्यम से आम जनता को दिया।





भाजपा अध्यक्ष पद के प्रत्याशी किशोर भट्ट ने शहर में घरों के ऊपर और आसपास अव्यवस्थित, बिजली के करंट लगने से खतरा बनी बिजली की लाइनों को अंडरग्राउंड करने, पेयजल समस्या का निदान करने तथा पॉकेट और मल्टी स्टोरी पार्किंग की योजना को धरातल पर उतारने का संकल्प दोहराया है। किशोर ने अतिक्रमण की जद चल रहे रामलीला मैदान को जनता की राय से व्यवस्थित तरीके से खेल गतिविधियों के लिए विकसित करने और वर्षभर खेल के लिए खोलने का भरोसा दिया है। इसके अलावा पर्यटन आधारित योजनाओं के लिए आस्थापथ, रीवर राफ्टिंग, पैरा ग्लाइडिंग, वोटिंग जैसी योजनाओं को भी जनता के समक्ष संकल्पपत्र में रखा है। इस मौके पर गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान, पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण,  पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष सुधा गुप्ता,खुशहाल नेगी, जयवीर सिंह चौहान, नागेंद्र चौहान,पवन नौटियाल ,विजय सन्तरी, सुरेंद्र पंवार, विक्रम सिंह रावत, लोकेन्द्र  बिष्ट, राजेन्द्र गंगाड़ी, एन एस रावत,पूर्व ब्लॉक प्रमुख विनीता रावत, चंद्रा नेगी, साबिता भट्ट, मीरा उनियाल, गीता गैरोला, नगर अध्यक्ष राजीव बहुगुणा समेत अन्य भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment