उत्तरकाशी-पुलिस ने अवैध चरस के साथ एक चरस तस्कर को किया गिरफ्तार,चरस की कीमत करीब 01 लाख रुपए
उत्तरकाशी।। उत्तराखंड ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन-2025 को लेकर पुलिस अधीक्षक सरिता डोबाल के दिशा-निर्देशन में पुलिस द्वारा चलाये जा रहे चैकिंग अभियान में पुलिस उपाधीक्षक मदन सिंह बिष्ट के निकट पर्यवेक्षण प्रभारी निरीक्षक धरासू दिनेश कुमार के नेतृत्व में थाना धरासू पुलिस टीम द्वारा कल रात्रि में आलवेदर सड़क मार्ग पुराना थाना धरासू के पास से प्रदीप भट्ट नाम के एक व्यक्ति को 510 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया अभियुक्त चरस को इकट्ठा कर चिन्यालीसौड़ में बेचने के लिए ले जा रहा था। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर उक्त व्यक्ति के विरुद्ध थाना धरासू में 8/20 NDPS Act के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया । अग्रिम कार्यवाही जारी है। अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।पकड़ी गई चरस की कीमत करीब एक लाख रुपए बताई जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता प्रदीप भट्ट पुत्र स्व0 रामकृष्ण भट्ट, निवासी पीपलमंडी चिन्यालीसौड, उत्तरकाशी उम्र 42 वर्ष गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक अजय रावत,अपर उपनिरीक्षक शंकर सिंह ,हे0कानि0 कुलबीर सिंह चौहान ,कानि0 प्रशांत ,कानि0 राकेश कुमार मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment