उत्तरकाशी-पुलिस ने अवैध चरस के साथ एक चरस तस्कर को किया गिरफ्तार - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Thursday, January 2, 2025

उत्तरकाशी-पुलिस ने अवैध चरस के साथ एक चरस तस्कर को किया गिरफ्तार

उत्तरकाशी-पुलिस ने अवैध चरस के साथ एक चरस तस्कर को किया गिरफ्तार



उत्तरकाशी।।ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन-2025 व नगर निकाय सामान्य निर्वाचन केo देखते हुए पुलिस अधीक्षक सरिता डोबाल  के निर्देशन में पुलिस द्वारा चलाये जा रहे चैकिंग अभियान में गत मध्य रात्रि को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली  अमरजीत सिंह के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस टीम द्वारा चैकिंग के दौरान कुटेटी देवी बैरियर के पास लम्बगांव मोटरमार्ग के पास महिपाल नामक एक व्यक्ति को 550.5 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर उक्त व्यक्ति के विरुद्ध कोतवाली उत्तरकाशी पर 8/20 NDPS Act के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया और अग्रिम विधिक कार्यवाही जारी है। अभियुक्त को आज मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जायेगा।बरामद चरस की कीमत करीब एक लाख रुपए बताई जा रही है।


गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता-महिपाल पुत्र विजपाल निवासी ग्राम किशनपुर, मानपुर कोतवाली उत्तरकाशी उम्र- 34 वर्ष। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में,उ0नि0 दीपशिखा-चौकी प्रभारी बाजार,कानि0 ललिता प्रसाद,कानि0 गिरीश भट्ट,म0कानि0 रुचि मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment