उत्तरकाशी-एक सप्ताह में 9 बार भूकंप के झटके आने से लोगों के अंदर भय का माहौल,छोटे छोटे भूकंप के झटके किसी बड़े भूकंप की आहट तो नहीं - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़

Friday, January 31, 2025

उत्तरकाशी-एक सप्ताह में 9 बार भूकंप के झटके आने से लोगों के अंदर भय का माहौल,छोटे छोटे भूकंप के झटके किसी बड़े भूकंप की आहट तो नहीं

उत्तरकाशी-एक सप्ताह में 9 बार भूकंप के झटके आने से लोगों के अंदर भय का माहौल,छोटे छोटे भूकंप के झटके किसी बड़े भूकंप की आहट तो नहीं 





उत्तरकाशी।। जनपद मुख्यालय सहित भटवाड़ी,डुंडा और बड़कोट तहसील में  8 दिनों में 9 बार भूकंप के झटके महसूस किए गए। जिस कारण लोगों में डर का माहौल बना हुआ है। बताते चलें कि बीते शुक्रवार सुबह को 2 घंटे के अंतराल में भूकंप के तीन झटके महसूस किए गए जो काफी तीव्र थे। उसके बाद शनिवार को भी भूकंप के तीन झटके महसूस किए गए। बीते बुधवार को भूकंप का एक झटका महसूस किया गया और कल बृहस्पतिवार को शाम 7:31 बजे भूकंप का झटका महसूस किया गया।वहीं आज सुबह जनपद मुख्यालय में 9:28 बजे भूकंप का 9 वां झटका महसूस किया गया।जैसे ही भूकंप के झटके आ रहे है तो लोग अपने बच्चों सहित घर से बाहर भाग रहे है और भूकंप के झटके आने से लोग डरे सहमे है। पिछले 8 दिनों में 9 बार उत्तरकाशी जनपद की धरती भूकंप के झटकों से डोली है।





भूकंप के झटकों का केंद्र उत्तरकाशी जनपद के तहसील भटवाड़ी,डुंडा और बड़कोट के जंगलों में ही रहा है सभी भूकंप के झटकों की गहराई जमीन से नीचे 5 किलोमीटर रही है। अच्छी बात यह है कि पिछले 8 दिनों में आए भूकंप के झटकों से किसी भी प्रकार का जान माल का नुकसान नहीं हुआ है। उत्तरकाशी जनपद भूकंप की दृष्टि से काफी संवेदनशील है और जॉन-5 में आता है जो कि सबसे ज्यादा खतरनाक जॉन होता है।उत्तरकाशी जनपद में जब भूकंप के झटके महसूस किए जाते हैं तो लोग 1991 मे आए भूकंप की त्रासदी को याद करते हैं। क्योंकि बताया जाता है कि उस समय भूकंप से करीब 800 से भी ज्यादा लोगों की अकाल मृत्यु हुई हुई थी।और कई गांव और सैकड़ों भवन जमीजोद हुए थे। लोग कहना है कि भूकंप के जो  झटके लगातार पिछले 8 दिनों से आ रहे हैं।उससे हमारे अंदर हर समय डर का माहौल बना हुआ है और हम लोग काफी डरे सहमे है साथ ही लोगों को कहना यह भी है कि लगातार आ रहे भूकंप के झटके क्या किसी बड़े भूकंप के झटके को न्योता तो नहीं दे रहे हैं। क्या कोई बड़ी घटना बड़े भूकंप आने का संकेत तो नहीं है। वहीं जिला प्रशासन ने भी पूर्व में जनपद के आम नागरिकों के लिए भूकंप को लेकर एडवाइजरी जारी की है और आम नागरिकों से अपील की है कि सुरक्षित रहें और सतर्क रहें लेकिन डरने की कोई बात नहीं है।



No comments:

Post a Comment