उत्तरकाशी-आपदा प्रबंधन आम नागरिकों को कैसे आपदाओं के प्रति करेगा जागरूक,जब सचल वाहन का सिस्टम खराब कंपनी के ट्रक ने कुचल दी मोटर साइकिलें,दो घंटे बाद ठीक काम नहीं कर पाया सिस्टम
 |
|
उत्तरकाशी।। उत्तरकाशी जनपद आपदा के प्रति काफी संवेदनशील इसलिए आपदा के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए भारत सरकार के ( NDMA) राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण भारत सरकार की ओर से सचल वाहन राज्य के कुछ आपदा जनपदों में भेजे गए हैं भारत सरकार और राज्य सरकार की अच्छी पहल लेकिन उत्तरकाशी जनपद मुख्यालय में आज जब सचल वाहन जिसका कार्य किसी भी प्रकार के आपदाओं के प्रति लोगों को जागरूक करना होता है। जिला कलेक्ट्रेट परिसर में पहुंचा और वाहन निर्वाचन EVM के प्रांगण के बाहर वाहन खड़ा हुआ तो सचल वाहन को हरि झंडी दिखाने के लिए अपर जिलाधिकारी पहुंचे लेकिन वाहन का जो एलसीडी सिस्टम होता है वह शुरू नहीं हो पाया अपर जिलाधिकारी को वापस जाना पड़ा और उसके बाद जो सिस्टम के ऑपरेटर उनके द्वारा बताया गया है कि इसको सुचारु करने में करीब आधा घंटा या एक घंटे का समय लग सकता है तो फिर उसके बाद सचल वाहन का जो एलसीडी सिस्टम है वह बड़ी मुश्किल से शुरू हो पाया लेकिन जैसे तैसे करके अपर जिलाधिकारी आए उन्होंने वाहन को हरि झंडी दिखाई और रवाना किया।यह वाहन एलोरा कंपनी के द्वारा भेजे गए जिसका मुख्य कार्यालय लखनऊ उत्तरप्रदेश में है।

 |
|
वहीं बड़ी बात डिजास्टर का यह सचल वाहन जब हरि झंडी दिखाकर रवाना हुआ तो फिर वाहन आगे जाकर पीछे की ओर गया और दो-तीन मोटरसाइकिलों को कुचल दिया गनीमत यह रही कि वाहन के पीछे लोग खड़े नहीं थे नहीं तो लोग भी वाहन के चपेट में आ सकते थे अब ऐसा कैसे सचल वाहन लोगों को जागरूक करेगा जिसका स्वयं का सिस्टम ठीक नहीं है। वाहन चालक और वाहन में सिस्टम ऑपरेट करने वाले लोग ही जब जागरूक नहीं है तो लोगों को क्या जागरूक करेंगे यह बड़ा प्रश्न डिजास्टर पर खड़ा होता है अब यह बताया जा रहा कि इस सचल वाहन को जनपद के प्रत्येक तहसील में लोगों को भूकंप, वन अग्नि या अन्य आपदाओं के प्रति जागरूक करना है जब सचल वाहन का सिस्टम ठीक नहीं और सचल वाहन पूरना खराब है तो यह वाहन कैसे लोग को जागरूक करेगा यह एलोरा कंपनी पर प्रश्न चिन्ह खड़ा करता है भारत सरकार अच्छा कार्य कर रही है लेकिन एलोरा कंपनी को यह जिम्मा सौंपा हुआ है उसने घटिया क्वालिटी के वाहन और सिस्टम जनपदों में भेजे हैं जिससे लगता नहीं है कि यह वाहन लोगों को जागरुक कर पाएंगे यह सिर्फ सरकारी धन का दुरुपयोग है।
No comments:
Post a Comment