उत्तरकाशी-आवासीय मकानों में भीषण अग्निकांड कड़ी मशक्कत के बाद देर रात्रि आग पर पाया काबू - PiyushTimes.com | Uttarkashi News

ब्रेकिंग न्यूज़



Sunday, February 23, 2025

उत्तरकाशी-आवासीय मकानों में भीषण अग्निकांड कड़ी मशक्कत के बाद देर रात्रि आग पर पाया काबू

उत्तरकाशी-आवासीय मकानों में भीषण अग्निकांड कड़ी मशक्कत के बाद देर रात्रि आग पर पाया काबू





उत्तरकाशी ।।जनपद के भटवाड़ी ब्लॉक के अंतर्गत थलन मंगलपुर गांव में विमल नौटियाल, नत्थी प्रसाद नौटियाल और वीरेंद्र नौटियाल के मकानों में अचानक रात्रि करीब 12:00 बजे भीषण आग लग गई आग इतनी ज्यादा थी की देखते ही देखते तीन मकानों में आग विकराल रूप में फैलने लग गई ग्रामीणों ने अग्निकांड की सूचना पुलिस और फायर सर्विस को दी वहीं घटना की सूचना मिलते ही  पुलिस और फायर सर्विस घटनास्थल पर पहुंचे और ग्रामीणों की मदद से रात्रि करीब 2:00 बजे आग पर काबू पाया गया लेकिन तब तक भीषण अग्निकांड में प्रभावित परिवारों के मकानों रखा लाखों का सामान जलकर नष्ट हो गया लेकिन गनीमत यह रही कि इस अग्निकांड में कोई जन या पशु हानि नहीं हुई।



No comments:

Post a Comment