बिग ब्रेकिंग–चमोली के माणा के पास ग्लेशियर टूटा 57 मजदूर दबे,10 मज़दूरों को सुरक्षित निकाला गया, सर्च एवं रेस्क्यू अभियान जारी
चमोली जनपद के बद्रीनाथ धाम के समीप स्थित माणा गांव के पास एक ग्लेशियर टूटने करीब 57 मजदूर दब गए।मजदूर सीमा सड़क संगठन (BRO) के ठेकेदार के अंतर्गत बॉर्डर सड़क निर्माण का कार्य में कार्यरत थे।बताया जा रहा कि जब एवलांच आया तो 57 मजदूर बर्फ में दब गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार अब तक 10 मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। जिनको जोशीमठ आर्मी स्वास्थ्य कैंप में भेजा गया है।बकि शेष 47 मजदूरों की तलाश जारी है। वही देहरादून डिजास्टर विभाग के अनुसार एसडीआरएफ ,एनडीआरएफ आइटीबीपी, पुलिस, आर्मी रेस्क्यू कार्य के लिए रवाना की जा चुकी है और बर्फबारी के कारण वहां तक पहुंचाना काफी जोखिम भरा है लेकिन फिलहाल रेस्क्यू टीम रेस्क्यू कार्य में जुटी हुई है।आईजी राजीव स्वरूप ने बताया कि सभी को सुरक्षित निकालने और मार्ग खोलने का प्रयास लगातार जारी हैं।
![]() |
No comments:
Post a Comment