उत्तरकाशी-इको सेंसटिव जॉन के कारण लंबे समय से लटका था मोटरमार्ग का कार्य,स्वीकृति मिलने पर गंगोत्री विधायक ने भूमि-पूजन कर मोटरमार्ग के कार्य का किया शुभारंभ
![]() |
उत्तरकाशी।।जनपद के सीमांत विकासखंड भटवाड़ी के नाल्डकठूड के ग्रामसभा स्याबा की सड़क कई वर्षों से इको सेंसिटिव ज़ोन (पर्यावरण) के कारण मोटरमार्ग का कार्य बाधित पड़ा था। गंगोत्री विधायक सुरेश सिंह चौहान ने सड़क मार्ग की स्वीकृति के लिए लगातार प्रयास किए और स्याबा मोटर मार्ग को इको सेंसिटिव ज़ोन (पर्यावरण) से स्वीकृति मिली।स्याबा मोटर मार्ग को इको सेंसिटिव ज़ोन (पर्यावरण) से स्वीकृति मिलने के बाद विधायक सुरेश सिंह चौहान ने स्याबा मोटर मार्ग कार्य का विधिवत विधि-विधान से भूमि-पूजन कर मोटर का उद्घाटन किया।इस दौरान विधायक सुरेश सिंह चौहान ने ग्रामसभा स्याबा मोटरमार्ग की स्वीकृति मिलने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार एवं धन्यवाद व्यक्त किया।साथ ही स्याबा ग्रामवासियों ने विधायक सुरेश सिंह चौहान का आभार एवं धन्यवाद व्यक्त किया।
![]() |
विधायक सुरेश चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विजन "सबका साथ, सबका विकास" को साकार करने की दिशा में यह सड़क एक महत्वपूर्ण उपलब्धि साबित होगी।हमारी सरकार प्रदेश के गांव-गांव तक बुनियादी सुविधाएं पहुँचाने और उत्तराखंड के समग्र विकास के संकल्प को साकार करने के लिए निरंतर कार्य कर रही है।साथ ही विधायक सुरेश सिंह चौहान ने स्याबा ग्रामवासियों को मोटर मार्ग का कार्य शुरू होने पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी।इस अवसर पर मनेरी गांव के निवर्तमान प्रधान एवं प्रशासक प्रताप सिंह रावत सहित PMJSY के अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि सहित ग्राम सभा के प्रधान एवं ग्रामवासी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment