उत्तरकाशी-पीएम मोदी के मां गंगा के शीतकालीन प्रवास मुखवा में प्रस्तावित दौरे की तैयारियां हुई तेज,अपर जिलाधिकारी ने होटल एसोसिएशन के साथ की बैठक
उत्तरकाशी।। जनपद के माँ गंगा के शीतकालीन प्रवास मुखवा में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का इसी फरवरी माह में प्रस्तावित दौरा है।पहली बार पीएम मोदी मुखवा आ रहे है।जिसको लेकर जिला प्रशासन तैयारियों जुटा है।अपरजिलाधिकारी पीएल शाह ने हर्षिल में होटल,होमस्टे व्यबसाईयों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित मुखवा, हर्षिल आगमन की त्यायारियों की बैठक ली।अपरजिलाधिकारी ने कहा कि फरवरी माह में माँ गंगा के शीतकालीन मुखवा में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आने का कार्यक्रम प्रस्तावित है।पीएम के आने से शीतकालीन यात्रा सहित पर्यंटन, तीर्थटन और हर्षिल घाटी को नई पहचान मिलेगी।
 |
|
अपर जिलाधिकारी ने हर्षिल में होटल व्यवसायियों के साथ एक बैठक ली जिसमें आने वाले अधिकारियों, अतिथियों के रहने, खाने के सम्बन्ध में चर्चा हुई जिसमें होटल व्यवसायियों ने पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया साथ ही पीएम के दौरे को लेकर मुखवा गांव सहित हर्षिल में बिजली, पानी, सडक,शौचालय, सौंदर्यकरण के कार्य तेजी से किए जा रहे है।जब प्रधानमंत्री मोदी मुखवा आयेंगे तो अधिकारियों एवं पर्यटकों को स्थानीय गढ़ भोज, सहित जनपद की संस्कृति से रूबरू करवाया जाएगा। होटल एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह मटूड़ा ने कहा कि प्रधानमंत्री के आगमन से होटल व्यबसाई काफी खुश है और बेसब्री से पीएम मोदी के आने का इंतजार कर रहे है।पीएम के आगमन से गंगा घाटी पर्यंटन उद्योग को काफी पहचान मिलेगी और साथ ही भविष्य में ज्यादा पर्यटकों, यात्रियों के शीतकालीन यात्रा में आने से यहां के व्यवसायियों की आर्थिकी मजबूत होगी।इस अवसर पर जिला पर्यटन अधिकारी कमल किशोर जोशी,सुरजीत टोलिया, जगमोहन बिष्ट, संजय पंवार, मनोज थपलियाल, मोहन राणा, राजवीर रावत, धीरज रावत, बिन्देश कुड़ियाल,शिराज अली, सहित घाटी के समस्त व्यबसाई उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment